SPIDER MAN DAY 4 COLLECTION: सिर्फ 4 दिन में 1700 करोड़ के पार, भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बना रिकॉर्ड

Spider-Man Across the Spider-Verse बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार बिजनेस कर रही है। यह फिल्म भारत में गुरुवार को रिलीज हुई थी। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई के आंकड़े भले ही बहुत शानदार ना हों, लेकिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में यह फिल्म जबरदस्त बिजनेस कर रही है। बता दें कि भारत में ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने 4 करोड़ 2 लाख रुपये का बिजनेस किया था और शुक्रवार को कमाई में 20 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

बॉक्स ऑफिस पर कितना रहा बिजनेस?

दूसरे दिन, यानि शुक्रवार को फिल्म ने 3 करोड़ 34 लाख रुपये कमाए और फिर शनिवार को यह आंकड़ा बढ़कर 5 करोड़ 19 लाख रुपये हो गया। रविवार को फिल्म की कमाई सबसे जोरदार रही और इसने 6 करोड़ 1 लाख रुपये कमाए। लेकिन अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन को देखेंगे तो भारतीय बॉक्स ऑफिस पर हुई कमाई महज चिल्लर भर नजर आती है। बता दें कि महज 4 दिन में फिल्म ने अन्य देशों से 730 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है।

4 दिन में कमा लिए 1720 करोड़ रुपये

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमाई की बात करें तो फिल्म ने 23 करोड़ 10 लाख रुपये की कमाई 4 दिन के भीतर कर ली है। एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1720 करोड़ रुपये हो चुका है। बता दें कि यह फिल्म ऑस्कर विनिंग फिल्म स्पाइडर मैन इनटू द स्पाइडर वर्स का दूसरा पार्ट है। जिसका विदेशों में लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बनाया रिकॉर्ड

फिल्म के प्रोडक्शन हाउस द्वारा जारी किए गए एक बयान के मुताबिक यह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमेशन फिल्म बन चुकी है। फिल्म के पहले पार्ट ने ओपनिंग वीकेंड में जितनी कमाई की थी, इस पार्ट का आंकड़ा उससे ठीक दोगुने से भी ज्यादा रहा है। बता दें कि मार्वल फिल्मों की फैन फॉलोइंग पिछले कुछ सालों में खूब बढ़ी है।

2023-06-05T14:14:26Z dg43tfdfdgfd