RASHIFAL JUNE 2023: वृष राशि बम-बम, वृश्चिक वाले होंगे परेशान, करें ये उपाय

विक्रम कुमार झा/पूर्णिया. ग्रह गोचर नक्षत्र के बदलने से कई राशि के जातकों की परेशानी बढ़ती है तो कई राशि के जातक को लाभ होता है. दरअसल कई लोग आजकल शुभ कार्य, व्यापार, नौकरी सहित अन्य चीजों की शुरुआत करने से पहले अपनी राशि और ग्रह नक्षत्र देखते हैं, जिससे उन्हें व्यवसाय में फायदा हो. पूर्णिया के पंडित दयानाथ मिश्र कहते हैं कि ग्रह गोचर के बदलने से 16 जून तक कई राशि के जातकों की बल्ले-बल्ले होगी, तो कई राशि के जातक परेशान रहेंगे. बस, कुछ आसान उपाय कर लेने से परेशानियां खत्म हो सकती हैं.

पंडित दयानाथ मिश्र ने कहा कि वृष राशि पर सूर्य 17 मई को प्रवेश कर चुका है. यह प्रवेश कृतिका नक्षत्र के द्वितीय चरण में हुआ है. सूर्य अभी रोहिणी नक्षत्र में रहेंगे. सूर्य मृगशारा के दूसरे चरण तक वृष राशि पर रहेंगे. वृष राशि पर सूर्य के आने से वृष राशि के जातकों की बल्ले-बल्ले होगी. उन्हें अत्यधिक लाभ होगा. इसके साथ-साथ जून में जब चंद्रमा स्वयं वृष राशि पर पहुंच जाएगा, तो वृष राशि के जातकों के लिए अति उत्तम होगा. हालांकि उन्होंने कहा इस समय वृश्चिक राशि की परेशानी अगले 16 जून तक बढ़ेगी, इसलिए उन्हें सतर्क रहने की जरूरत है.

वृश्चिक राशि वाले करें ये उपाय, मिलेगा लाभ

ज्योतिष दयानाथ मिश्र कहते हैं कि वृश्चिक राशि के जातक को मोती धारण करना चाहिए. भगवान शिव का जाप करना चाहिए. साथ ही साथ शिव उपासना करनी चाहिए. इस उपाय को करने से निश्चित तौर पर उन्हें लाभ मिलेगा. बाकी अन्य राशि सामान्य रहेंगे.

2023-05-26T03:08:31Z dg43tfdfdgfd