IKIO LIGHTING IPO: कल खुल रहा है इस कंपनी का आईपीओ; जानें प्राइस बैंड, GMP,लास्ट डेट

नई दिल्ली: आप यदि शेयर बाजार में रूचि रखते हैं। आईपीओ बाजार में निवेश कर कमाई करना चाहते हैं। तो यह खबर आपको जरूर पढ़ना चाहिए। आईपीओ निवेशकों को कल ही फिर से निवेश का मौका मिलने वाला है। एलईडी लाइट से जुड़े सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली कंपनी 'IKIO Lighting Ltd' का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) कल यानी छह जून को खुलने वाला है। इस आईपीओ के लिए निवेशक 8 जून तक बोली लगा सकते हैं।

क्या है प्राइस बैंड

आइकियो लाइटिंग लिमिटेड ने 10 रुपये के एक शेयर का प्राइस बैंड 270 से 285 रुपये तय किया है। इसके एक लॉट में निवेशकों को कम से कम 52 शेयर के लिए बोली लगाना होगा। इस तरह रिटेल निवेशकों को एक लॉट की बोली लगाने के लिए कम से कम 14,820 रुपये निवेश करने होंगे। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं।

क्या करती है कंपनी

नोएडा की यह कंपनी एलईडी लाइट से जुड़े सॉल्यूशंस मुहैया कराती है। इसके प्रोडक्ट्स में एलईडी लाइटिंग, रेफ्रिजरेशन लाइट्स, एबीएस पाइपिंग सहित अन्य कैटेगरी में बांटा जाता है। कंपनी ने बताया है कि वह आईपीओ से मिले पैसों का इस्तेमाल अपने कर्ज को कम करने, अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी IKIO सॉल्यूशंस में निवेश करने और दूसरे सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

कब होगा अलॉटमेंट

IKIO Lighting IPO की बोली प्रक्रिया पूरी होने के बाद 13 जून को IKIO लाइटिंग के शेयरों का अलॉटमेंट होगा। जिन निवेशकों को शेयर नहीं मिलेंगे, उनके पैसे 14 जून को रिफंड कर दिए जाएंगे। वहीं सफल निवेशकों के डीमैट खाते में 15 जून को शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। मोतीलाल ओसवाल इनवेस्टमेंट एडवाइर्स इस आईपीओ की इकलौती बुक-रनिंग लीड मैनेजर है।

क्या है जीएमपी

IKIO लाइटिंग के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) बीते शुक्रवार को 50 रुपये चल रहा था। बीते सप्ताह गुरुवार यानी एक जून को भी इसके शेयरों का यही GMP था। हालांकि बीते 31 मई को यह ग्रे मार्केट में 20 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा था।

2023-06-05T05:21:34Z dg43tfdfdgfd