PETROL-DIESEL PRICE: 75 डॉलर के पार हुआ कच्चा तेल, जानें आपके शहर में क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट

राष्ट्रीय तेल कंपनियों द्वारा हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतें अपडेट की जाती हैं. आज यानी 26 मई को अपडेट की गई पेट्रोल और डीजल की कीमतों के मुताबिक इनके भाव में कोई फेरबदल देखने को नहीं मिला है. देशभर में कीमतें जस की तस बनी हुई हैं. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है.

कच्चे तेल की कीमत

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के भाव में उतार-चढ़ान देखने को मिल रहा है. कच्चे तेल की कीमत 75 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गई है. आज सुबह (26 मई) ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 75.84 डॉलर प्रति बैरल है. वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड 71.62 डॉलर प्रति बैरल है. हालांकि, इसके बाद भी भारतीय बाजार में तेल की कीमतों में कोई तब्दीली देखने को नहीं मिली है.

महानगरों में पेट्रोल-डीजल का भाव

IOCL के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में आज (शुक्रवार) को भी एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और एक लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये पर ही टिका है. इसके साथ ही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये प्रति लीटरऔर डीजल का भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर पर ही टिका हुआ है. वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.

आपके शहर में आज क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत, चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

दिल्ली-NCR में तेल की कीमत

शहर का नाम पेट्रोल रु.लीटर डीजल रु.लीटर
दिल्ली 96.72 रुपये 89.62 रुपये
नोएडा 96.79 रुपये 89.96 रुपये
गाजियाबाद 96.58 रुपये 89.75 रुपये
गुरुग्राम 97.18 रुपये 90.05 रुपये

SMS से ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव

बता दें कि राज्य सरकारें ईंधन की कीमतों पर अपने हिसाब से वैट (VAT) लगाती हैं, इसलिए अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम अलग-अलग होते हैं. आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को  RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें.  

Watch Live TV in Hindi

Watch Live TV in English

2023-05-26T03:43:31Z dg43tfdfdgfd