औषधीय पौधों के गुणों और महत्वों पर प्रकाश डाला

पटना। कार्यालय संवाददाता

मगध महिला कॉलेज के इको क्लब और वनस्पति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया गया। पौधारोपण आजादी के अमृत महोत्सव के तहत किया गया। इस अवसर पर कॉलेज परिसर में औषधीय पौधे अश्वगंधा, शतावरी, लेमनग्रास, तेजपत्ता,तुलसी, सर्पगंधा, ऐलो वेरा, पारिजात,ब्राह्मी, वज्रदंती, समेत कई पौधे लगाए गए। कॉलेज के शिक्षकों और कर्मचारियों ने परिसर में मौजूद पौधों को पानी भी दिया। दस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या प्रो डॉ नमिता ने औषधीय पौधों के गुणों और दैनिक जीवन में उनके महत्वों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर ‘क्लीन प्लैनेट ग्रीन प्लैनेट विषय पर पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में शगुफ्ता परवीन को प्रथम, वैष्णवी श्रेया को द्वितीय, शाइजिया तमसीक को तृतीय और कुमारी मुस्कान को सांत्वना पुरस्कार मिला। कॉलेज के शिक्षकों ने पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देने का संकल्प लिया। मौके पर कॉलेज के शिक्षक, छात्राएं, इको क्लब के सदस्य समेत अन्य मौजूद रहे।

2023-06-05T11:45:30Z dg43tfdfdgfd