RPSC PAPER LEAK : बाबू लाल कटारा और सुरेश ढाका के घर ED के छापे

REET Paper Leak On ED: राजस्थान में चुनाव से पहले मोदी सरकार ने सीएम अशोक गहलोत की घेराबंदी शुरू कर दी है। रीट और आरपीएससी पेपर लीक मामले में आज केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा के डूंगरपुर और ठेकेदार भजन लाल विश्नोई के आवास पर छापे मारे। अधािकारी दोनों से पूछताछ कर रहे हैं। दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। आरपीएससी सदस्य  बाबूलाल कटारा के निवास पर ईडी की टीम पहुंची है। टीम केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के हथियार बंद जवानों के साथ पहुंची है। अधिकारी-जवान मिलाकर कुल 10 लोगों की टीम है। घर के बाहर जवान तैनात किए गए है। मीडिया को किसी तरह की जानकारी नहीं दी जा रही है। घर के अंदर पूछताछ की कार्रवाई चल रही है। 

सुरेश ढाका के घर छापेमारी 

बता दें उदयपुर में मुख्य आरोपियों से पूछताछ के बाद ईडी की टीम बाड़मेर पहुंची। मामले में जेल जा चुके ठेकेदार भजनलाल के घर ईडी की टीम कर रही जांच पड़ताल, ठेकेदार भजनलाल बिश्नोई को एओजी की टीम पहले ही कर चुकी गिरफ्तार। करीब 2 महीने तक न्यायिक हिरासत में भी रह चुके ठेकेदार भजनलाल। बताया जा रहा है कि पेपर लीक के मुख्य सरगना सुरेश ढाका के घर ईडी ने रेड डाली है। सुरेश ढाका के घर पर ईडी दस्तावेज खंगाल रही है। सांचौर में अचलपुरा में सुरेश ढाका के घर पर ईडी ने छापे मारे हैं। 4 से 5 वाहनों में ईडी की टीम पहुंची है। पेपर लीक के अन्य आरोपी के घर भी ईडी की टीम पहुंचने की संभावना है। 

2023-06-05T06:43:44Z dg43tfdfdgfd