गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड आईपीओ (Gala Precision Engineering IPO) 2 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल कर 4 सितंबर को बंद हुआ. यह 167.93 करोड़ रुपये का एक बुक बिल्ट इश्यू था. यह 135.34 करोड़ रुपये के मूल्य वाले 0.26 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू और 32.59 करोड़ रुपये मूल्य वाले ऑफर फॉर सेल के 0.06 करोड़ शेयर का कॉम्बिनेशन था.
कंपनी इस इश्यू से प्राप्त शुद्ध आय का उपयोग तमिलनाडु में एक नई मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित करने, महाराष्ट्र स्थित मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के लिए उपकरण, प्लांट और मशीनरी की खरीद के लिए, कुछ उधार चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी.
Gala Precision Engineering IPO सब्सक्रिप्शन स्टेटस
यह आईपीओ कुल मिला कर 201.41 गुना सब्सक्राइब हुआ. इसे रिटेल कैटेगरी में 91.95 गुना, एनआईआई कैटेगरी में 414.62 गुना और क्यूआईबी कैटेगरी में 232.54 गुना बुक किया गया.
बाजार विश्लेषकों के अनुसार अनलिस्टेड मार्केट में Gala Precision Engineering IPO 260 रुपये है, जो कैप प्राइस से 49.1% अधिक है. इश्यू खुलने के एक दिन पहले यह 240 रुपये था, जबकि इश्यू खुलने वाले दिन जीएमपी 268 रुपये था.
Gala Precision Engineering IPO के लिए शेयर अलॉटमेंट को 5 सितंबर को देर से अंतिम रूप दिया जाएगा. डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट या रिफंड 6 सितंबर को संभावित हैं. कंपनी को 9 सितंबर को शेयरों के BSE, NSE प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होने की उम्मीद है.
शेयर अलॉटमेंट स्टेटस को आप रजिस्ट्रार की वेबसाइट, जो इस इश्यू में लिंक इंटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है पर जाकर चेक कर सकते हैं.
यहां आसान स्टेप्स के जरिये रजिस्ट्रार की वेबसाइट से शेयर अलॉटमेंट स्टेटस को चेक करने के बारे में बताया गया है.
स्टेप 1: लिंक इनटाइम इंडिया वेबसाइट (https://linkintime.co.in/initial_offer/public-issues.html) पर जाएं.
स्टेप 2: सेलेक्ट कंपनी में ड्रॉपडाउन में आईपीओ चुनें.
स्टेप 3: पैन विवरण या एप्लिकेशन नंबर या क्लाइंट आईडी दर्ज करें और सबमिट करें.
गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड डिस्क और स्ट्रिप स्प्रिंग्स (DSS), कॉइल और स्पाइरल स्प्रिंग्स (CSS), और स्पेशल फास्टनिंग सॉल्यूशन (SFS) जैसे कंपोनेंट का मैन्युफैक्चरर है.
कंपनी इन प्रोडक्ट्स की सप्लाई ओरिजनल उपकरण मैन्युफै्चरर्स को करती है. कंपनी के प्रोडक्ट्स का उपयोग इलेक्ट्रिकल, ऑफ-हाइवे उपकरण, इंफ्रास्ट्रक्चर और जनरल इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों के साथ-साथ ऑटोमोटिव और रेलवे जैसे मोबिलिटी सेगमेंट में किया जाता है.
कंपनी के व्यवसाय में मुख्य रूप से दो विभाग शामिल हैं. स्प्रिंग्स टेक्नोलॉजी डिवीजन DSS का निर्माण करता है, जिसमें वेज लॉक वॉशर (WLW) और CSS शामिल हैं, जबकि SFS, जो एंकर बोल्ट, स्टड और नट का उत्पादन करता है.
कंपनी के पास महाराष्ट्र के पालघर के वाडा जिले में दो मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी है. 30 मार्च 2024 तक, कंपनी के जर्मनी, डेनमार्क, चीन, इटली, ब्राजील, अमेरिका, स्वीडन और स्विट्जरलैंड जैसे 25 से अधिक देशों में 175 से अधिक ग्राहक हैं.
31 मार्च, 2024 और 31 मार्च 2023 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के बीच गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड के राजस्व में 22% की वृद्धि हुई और कर के बाद लाभ (पीएटी) में -8% की गिरावट आई. वित्त वर्ष 24 में कंपनी का रेवेन्यू 204.38 करोड़ रुपये और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 22.33 करोड़ रुपये था.
(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं)
2024-09-05T04:31:51Z dg43tfdfdgfd