BHAGALPUR BRIDGE COLLAPSED: 'नीतीश कुमार से बिहार तो संभल नहीं रहा है, वे देश...', भागलपुर पुल को लेकर चिराग का CM पर तंज

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने सुल्तानगंज में गंगा पर बन रहे निर्माणाधीन पुल (Odisha Train Accident) के गिरने को लेकर नीतीश सरकार (Nitish Kumar) को घेरा है. उन्होंने सोमवार को कहा कि एक साल में दो-दो बार अरबों की लागत से बन रहे पुल का गिरना भ्रष्टाचार का ताजा उदाहरण है. नीतीश कुमार से बिहार तो संभल नहीं रहा है, वे देश कैसे संभलेंगे. उनका ध्यान इन दिनों बिहार के विकास पर कम और प्रधानमंत्री की कुर्सी पर ज्यादा है. प्रदेश में क्या कुछ चल रहा है इसकी जानकारी मुख्यमंत्री को भले ही नहीं है, लेकिन उन्हें देश की चिंता सता रही है और वे विपक्षी एकता के लिए सब से अपील करते चल रहे हैं.

'नीतीश राज में एक से बढ़कर एक अजूबा होता है'

चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं तो बताइए यह घटना भ्रष्टाचार नहीं है तो क्या है? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने कृत्यों से लगातार देश में बिहार की छवि को धूमिल करने में लगे हैं. इनके राज में एक से बढ़कर एक अजूबा होता है. कभी शिलान्यास से पहले पुल गिर  जाता है तो कभी चूहे बांध कुतर देते हैं. मुख्यमंत्री अब बिहार को और कितना बदनाम करेंगे.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: सुशील मोदी बोले- लालू के समय रेल दुर्घटनाओं में 973 जानें गई थीं, बताया क्या था नीतीश के इस्तीफे का कारण

2023-06-05T14:42:28Z dg43tfdfdgfd