ENG vs WI 1st Test Pitch Report Today Match In Hindi: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम काफी उम्मीदों के साथ इंग्लैंड के दौरे पर है जहां उसे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज से खेला जाएगा। इंग्लैंड-वेस्टइंडीज पहला टेस्ट मैच लंदन स्थित क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। दोनों टीमें टी20 विश्व कप 2024 से बाहर होने के बाद अब सीधे क्रिकेट का सबसे लंबा प्रारूप खेलने जा रही हैं जहां चुनौतियां अधिक होंगी। लॉर्ड्स टेस्ट मैच इसलिए भी खास है क्योंकि ये मुकाबला इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) के अंतरराष्ट्रीय करियर का अंतिम मैच होगा। वो संन्यास का ऐलान कर चुके हैं।
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच आज से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में मेजबान इंग्लैंड क्रिकेट टीम की अगुवाई करेंगे ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes), जबकि वेस्टइंडीज टीम की कमान क्रेग ब्रेथवेट (Kraigg Brathwaite) के हाथों में है। इन दोनों टीमों के टेस्ट इतिहास पर अगर गौर करें तो आंकड़े काफी कुछ कहते हैं। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच आज तक 163 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। यहां दिलचस्प बात ये है कि वेस्टइंडीज ने 59 टेस्ट मैच जीते हैं, जबकि इंग्लैंड 51 टेस्ट मैचों में वेस्टइंडीज को हराने में सफल रही। वहीं, दोनों टीमों के बीच 53 मुकाबले ड्रॉ रहे। इंग्लैंड की जमीन पर इन दोनों टीमों के बीच हुए टेस्ट मैचों की बात करें तो अब तक यहां दोनों टीमें 89 टेस्ट खेल चुकी हैं जिसमें 36 मैच मेजबान इंग्लैंड ने जीते, वहीं 31 मुकाबलों में वेस्टइंडीज को जीत मिली। जबकि 22 मैच ड्रॉ रहे।
आज से शुरू होने वाला इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज पहला टेस्ट मैच लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lords) पर खेला जाएगा। इन दोनों टीमों के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर अब तक 21 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। इनमें 7 मैच ड्रॉ रहे, 4 मैच वेस्टइंडीज ने जीते, जबकि 10 मैच मेजबान इंग्लैंड की टीम ने इस मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ जीते। इस मैदान की पिच जितना फायदेमंद बल्लेबाजों के लिए रही है, उतना ही फायदा यहां गेंदबाजों को मिला है। रोमांचक टेस्ट मैच के लिए ये एक परफेक्ट पिच कही जा सकती है। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 311 रन है। वहीं यहां पर सर्वाधिक स्कोर 729/6 है जो ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 1930 में बनाया था। इस पिच पर गेंदबाजों में तेज गेंदबाजों का दबदबा रहता आया है। ऐसे में इंग्लैंड-वेस्टइंडीज पहले टेस्ट में सबकी नजरें अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे टेस्ट इतिहास के सबसे सफल तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन पर टिकी रहेंगी।
इंग्लैंड टेस्ट टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन, ओली पोप और जो रूट।
वेस्टइंडीज टेस्ट टीम: क्रैग ब्रेथवेट (कप्तान), एलिक अथानाजे, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, मिकाइल लुइस, जाचरी मैकास्की, किर्क मैकेंजी, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स, केविन सिंक्लेयर, जेरेमिया लुइस, जोशुआ डा सिल्वा, जेसन होल्डर, केवम हॉज और टेविन इमलाच।
2024-07-10T08:24:10Z