Kajol Total Net Worth: बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की पत्नी अभिनेत्री काजोल देवगन आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों को इस कदर दीवाना बनाया हुआ है कि लोग उनकी तारीफों के पुल बांधते नहीं थकते हैं. एक्ट्रेस इन दिनों भले ही किसी फिल्म में नजर नहीं आ रही हैं, लेकिन फिर भी करोड़ों की कमाई करती हैं. पिछले महीने आज ही के दिन उनका 50वा बर्थडे मनाया गया था. आज हम आपको बताते हैं आखिर वो कितनी संपत्ति की मालकिन हैं.
काजोल देवगन का जन्म 5 अगस्त 1974 को मुंबई में हुआ था. वो अभिनेत्री तनुजा और फिल्ममेकर शोमू मुखर्जी की बेटी हैं. काजोल का फैमिली बेकग्राउंड भले ही फिल्मी रहा है, लेकिन उन्होंने एक्टिंग करियर में अपनी पहचान खुद के दम पर बनाई है.
काजोल के फ़िल्मी करियर की शुरुआत
आपको बता दें कि एक्ट्रेस काजोल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1992 में फिल्म ‘बेखुदी’ से की थी. इस फिल्म में लोगों को उनकी अदाकारी बेहद पसंद आई थी, जिसके बाद उनके खाते में एक से बढ़कर एक फिल्में आने लगी.
इनके हिट फिल्मों की बात करें तो उस लिस्ट में 'कुछ कुछ होता है, दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे, कभी खुशी कभी ग़म, फ़ना, कल हो न हो, रब ने बना दी जोड़ी, हलचल, इश्क, बाज़ीगर' जैसी फिल्में शामिल हैं.
इन दिनों भले ही काजोल फिल्मों में नजर नहीं आ रही हैं लेकिन उनकी कमाई की बात करें तो वो अभी भी करोड़ों की मालकिन हैं और आज भी लग्जरी लाइफ जीती हैं. दरअसल एक्ट्रेस फिल्मों के अलावा साइड बिजनेस से तगड़ी कमाई करती हैं. मॉडलिंग और ब्रांड प्रमोशन के जरिए वो अच्छी-खासी कमाई कर लेती हैं. ये ही नहीं एक्ट्रेस समाजसेवा के कामों में भी काफी एक्टिव रहती हैं.
बता दें कि काजोल Relief Projects India नाम से एक चैरिटबल ट्रस्ट चलाती हैं, जो कि नवजात और अनाथ बच्चियों के लिए काम करता है. इसके अलावा एक्ट्रेस का खुद का Kay नाम का मेकअप ब्रांड भी है, रिपोर्ट्स के मुताबिक जिससे वो 2 करोड़ से अधिक की कमाई करती हैं.
काजोल की कुल संपत्ति
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक काजोल एक ब्रांड प्रमोशन के लिए 3 करोड़ और स्टेज शो के लिए 2-3 करोड़ रुपये की मोटी रकम चार्ज करती हैं. उनकी टोटल नेटवर्थ करीब 250 करोड़ रुपए से अधिक है.
2024-09-05T06:05:03Z dg43tfdfdgfd