KAUN BANEGA CROREPATI 16: अमिताभ बच्चन ने बताया अजय देवगन का सीक्रेट, बोले- झगड़े की बात होगी तो 2-4 को पटक देंगे

Kaun Banega Crorepati 16:  अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति 16 चर्चा में बना हुआ है. शो में अमिताभ बच्चन की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े किस्से शेयर करते नजर आ रहे हैं. अमिताभ बच्चन का फनी अंदाज भी शो में देखने को मिलता है. हाल ही में अमिताभ ने अजय देवगन को लेकर भी रिएक्ट किया.

हालिया एपिसोड की शुरुआत फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट से हुई. इस दौरान आदिवासी कंटेस्टेंट Bunty Vadiva की जीत हुई और वो हॉट सीट पर बैठे. हॉट सीट पर बैठने के बाद बंटी ने अपनी एक्साइटमेंट शेयर की. उन्होंने बताया कि केबीसी में आने का सपना उनका बहुत पुराना है. 

अजय देवगन को लेकर अमिताभ ने कहा ये

बातचीत में बंटी ने वो बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के फैन हैं और अजय देवगन उनके फेवरेट एक्टर हैं. बंटी ने कहा कि वो अजय को इसीलिए भी पसंद करते हैं क्योंकि उनका शांत आचरण और हर परिस्थिति में हंसने की कला पसंद है. उन्होंने अदय की तारीफ करते हुए कहा कि कैसे वो अपने फैंस को एंटरटेन करते आ रहे हैं.

ये सुनते ही अमिताभ बच्चन ने अजय देवगन को लेकर एक सीक्रेट रिवील किया. उन्होंने फनी अंदाज में कहा कि अजय जितने शांत हैं, वो उतने ही लड़ाई में भयंकर हैं. अमिताभ ने कहा- झगड़े की बात होगी तो वो 2-4 को ऐसे ही पटक देंगे. ये सुनते ही बंटी और ऑडियंस हंसने लगती है. 

अजय देवगन के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनके हाथ में कई फिल्में हैं. वो सिंघम अगेन, रेड 2, दे दे प्यार दे 2, सन ऑफ सरदार 2 में नजर आएंगे. पिछली बार उन्हें औरों में कहा दम था में देखा गया था. इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था.

ये भी पढ़ें- पत्नी मृदुला को देखते ही दिल हार बैठे थे पंकज त्रिपाठी, बेहद फिल्मी है एक्टर की लव स्टोरी

2024-09-05T03:01:04Z dg43tfdfdgfd