MULTIBAGGER STOCKS: दो साल में 550% रिटर्न, अब रिकॉर्ड तिमाही पर चहके एक्सपर्ट्स, बढ़ा दिया इस शेयर का टारगेट

Multibagger Stocks: कोरोना महामारी के दौरान स्टॉक मार्केट ढह गया था। हालांकि उस दौरान जिन निवेशकों ने मजबूत फंडामेंटल्स वाले शेयरों में पैसे लगाए थे, उन्हें शानदार रिटर्न मिला है। ऐसा ही एक स्टॉक लेमन ट्री होटल्स (Lemon Tree Hotels) का है। होटल सेक्टर की दिग्गज कंपनी लेमन ट्री होटल्स के भी शेयर कोरोना महामारी के चलते ढह गए थे लेकिन महज दो साल में इसने 550 फीसदी रिटर्न दिया है। अब की बात करें तो आज यह 1.24 फीसदी की मजबूती के साथ बीएसई पर 93.85 रुपये (Lemon Tree Hotels Share Price) पर बंद हुआ है। आगे की बात करें तो लेमन ट्री होटल्स के लिए मार्च तिमाही अब तक की सबसे बेहतर तिमाही रही जिसके चलते ब्रोकरेज ने इसका टारगेट 132 रुपये बढ़ाकर 137 रुपये (Lemon Tree Hotels Target Price) कर दिया है। दो साल में 550% रिटर्न लेमन ट्री होटल्स के शेयर कोरोना महामारी की पहली लहर के दौरान 20 मई 2020 को 14.45 रुपये पर आ गए थे। इसके बाद जैसे-जैसे स्ठिति सामान्य हुई, टूरिज्म इंडस्ट्री पटरी पर आने लगी और आवाजाही सामान्य होने लगी तो इसका कारोबार भी पटरी पर लौटने लगा। लेमन ट्री होटल्स के शेयर दो साल में करीब 550 फीसदी मजबूत हो चुके हैं और अब 93.85 रुपये पर हैं। एक साल में शेयरों में उतार-चढ़ाव की बात करें तो पिछले साल 20 जून 2022 को यह एक साल के निचले स्तक 58.30 रुपये पर था। इसके बाद छह महीने में यह 77 फीसदी से अधिक चढ़कर यह 103.30 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। हालांकि इसकी तेजी यहीं थमी और इस लेवल से फिलहाल यह 9 फीसदी नीचे है। 2 हजार शेयरों की बढ़ी दिक्कत,  लेकिन SEBI के इस नए नियम से एक्सपर्ट खुश Lemon Tree Hotels में अब आगे क्या है रुझान लेमन ट्री होटल्स के लिए जनवरी-मार्च 2023 अब तक की सबसे बेहतर तिमाही रही। पूरे वित्त वर्ष 2023 की भी बात करें तो कंपनी ने लक्ष्य से भी ज्यादा रेवेन्यू और EBITDA हासिल किया। 2022-23 में इसे 880 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 450 करोड़ रुपये का EBITDA हासिल हुआ। ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक वित्त वर्ष 2023 रिकवरी का वर्ष था और अब चालू वित्त वर्ष 2024 की बात करें तो इसमें कंपनी की विस्तार योजना, कर्ज घटाने की स्ट्रैटजी के साथ-साथ डिमांड और सप्लाई में फर्क पर फोकस रहेगा। ब्रोकरेज के मुताबिक वित्त वर्ष 2023 से वित्त वर्ष 2027 के बीच मांग 10 फीसदी की सीएजीआर से बढ़ सकती है लेकिन सप्लाई महज 4-5 फीसदी की सीएजीआर से। कंपनी के विस्तार योजना की बात करें तो इसकी योजना मार्च 2025 तक करीब 2800 कीज बढ़ाने की है ताकि इसका कुल ऑपरेशनल कीज 11 हजार से अधिक हो जाए। इसके अलावा कंपनी की योजना वित्त वर्ष 2025 से कर्ज घटाने की है क्योंकि मुंबई एयरपोर्ट के होटल के लिए 300 करोड़ रुपये का जो कैपिटल एक्सपेंडिचर पेंडिंग है, वह मार्च 2024 तक पूरा हो जाएगा। इन सब वजहों से ब्रोकरेज ने इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है और इसमें निवेश के लिए 137 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। रिस्क की बात करें तो डिमांड में सुस्ती और कमरे के रेट में गिरावट और महंगाई के चलते इसके कारोबार पर असर दिख सकता है। डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

2023-06-05T11:44:38Z dg43tfdfdgfd