NIRF RANKING 2023: रैंकिंग में उछली, स्कोर में लुढ़की IIT दिल्ली; देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सोमवार को एनआइआरएफ (राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क) रैंकिंग 2023 जारी कर दी है। बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी टाप 100 रैंकिंग में दिल्ली के सात उच्च शिक्षण संस्थानों ने अपनी जगह बनाए रखी।

इस वर्ष ओवरआल रैंकिंग में आइआइटी दिल्ली तीसरे, एम्स छठें, जेएनयू 10वें, जामिया मिल्लिया इस्लामिया 12वें, डीयू 22वें, डीटीयू 61वें और जामिया हमदर्द 78वें स्थान पर हैं।

ओवरआल रैंकिंग में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी), दिल्ली की रैंकिंग इस वर्ष एक रैंक बढ़ गई है। इस वर्ष आइआइटी की तीसरी रैंक है जबकि बीते वर्ष चौथी रैंक थी। हालांकि, आइआइटी का ओवरआल स्कोर बीते वर्ष के मुकाबले इस वर्ष 0.06 घटा है। इस वर्ष आइआइटी का कुल स्कोर 82.16 है जबकि बीते वर्ष ये स्कोर 82.22 था।

डीयू की रैंकिंग में हुआ सुधार

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) बीते दो वर्षों से लगातार टॉप 20 में भी अपने जगह नहीं बना पा रहा है। हालांकि, डीयू अपनी रैंकिंग से एक अंक जरूर ऊपर आया है। डीयू की इस वर्ष 60.24 स्कोर के साथ ओवरआल रैंकिंग 22वें स्थान पर है। बीते वर्ष 57.63 स्कोर के साथ 23वें स्थान पर थी।

जामिया हमदर्ज का प्रदर्शन हो रहा है खराब

जामिया हमदर्द का प्रदर्शन तो हर वर्ष ही खराब हो रहा है। वर्ष 2019 में 31वें स्थान पर अपनी जगह बनाने वाले जामिया हमदर्द इस वर्ष लुढ़क कर 78वें स्थान पर आ गया है, वर्ष 2022 में इसकी रैंकिंग 74वें स्थान पर थी।

वहीं, जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआइ), अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू) ने भी अपने प्रदर्शन में सुधार किया है।

इस सभी की रैंकिंग बीते वर्ष के मुकाबले इस वर्ष बढ़ी है। वहीं, जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने अपने स्कोर में सुधार कर बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी 10वें स्थान पर अपनी जगह बनाई है।

2023-06-05T10:34:13Z dg43tfdfdgfd