AIIMS Delhi Nursing Officer Recruitment: ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), दिल्ली के लिए नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन प्रोसेस शुरू हो गई है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक साइट becil.com पर जाकर डिटेल्स चेक कर सकते हैं. भर्ती के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 17 सितंबर 2024 तय की गई है.
इस भर्ती अभियान के जरिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), दिल्ली में नर्सिंग ऑफिसर के 100 पदों पर भर्ती की जाएगी. आवेदन करने वाले उम्मीदवार को संबंधित फील्ड में ग्रेजुएट होना चाहिए. साथ ही जरूरी अनुभव भी जरूरी है. उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता की डिटेल्स आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.
AIIMS Delhi Nursing Officer Recruitment: उम्र सीमा
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
AIIMS Delhi Nursing Officer Recruitment: कितनी मिलेगी सैलरी
इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को शानदार सैलरी मिलेगी. अभ्यर्थियों 28 हजार रुपये का मासिक वेतन दिया जाएगा.
AIIMS Delhi Nursing Officer Recruitment: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों डिमांड ड्राफ्ट के जरिए शुल्क का भुगतान कर सकते हैं. भुगतान "Broadcast Engineering Consultants India Ltd, Noida" के फेवर में करना होगा. आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी/पूर्व सैनिक/महिला श्रेणी के उम्मीदवारों को 590 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि SC/ST/EWS/PH श्रेणी के उम्मीदवारों को 295 रुपये का ही शुल्क देना होगा. अभ्यर्थी ज्यादा डिटेल्स के लिए आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
AIIMS Delhi Nursing Officer Recruitment: कहां भेजें आवेदन पत्र
ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL)
BECIL भवन, C-56/A-17, सेक्टर-62
नोएडा-201307 (उत्तर प्रदेश)
AIIMS Delhi Nursing Officer Recruitment: ये है जरूरी डाक्यूमेंट्स
उम्मीदवारों को आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी के साथ नीचे दिए गए जरूरी डाक्यूमेंट्स भी भेजने होंगे.
यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन
यह भी पढ़ें: पढ़ाई के लिए पहली बार छोड़ा शहर? नयी जगह और नये लोगों के बीच ऐसे करें एडजस्ट
2024-09-05T05:14:06Z dg43tfdfdgfd