PUNJAB BOARD 10वीं 2023 का रिजल्ट PSEB.AC.IN पर जारी, टॉपर लिस्ट

Punjab Board 10th Result 2023 Declared: पंजाब स्कूल बोर्ड ऑफ एजुकेशन (PSEB) ने आज, 26 मई को PSEB 10वीं का रिजल्ट 2023 जारी कर दिया. छात्र PSEB 10वीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in के जरिए चेक कर सकते हैं. PSEB परिणाम 2023 कक्षा 10वीं को एसएमएस के माध्यम से भी देख सकते हैं. 10वीं में कुल 97.56 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. PSEB की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर रिजल्ट लिंक एक्टिव कर दिया गया है. रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर लिस्ट भी जारी कर दी गई है. स्टूडेंट्स अपने परिणाम देख लें.

पंजाब बोर्ड 10वीं टॉपर लिस्ट

पंजाब बोर्ड 10वीं परीक्षा में गगनदीप कौर में पहला स्थान, नवजोत ने दूसरा और हरमन कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. इस बार 10वीं की परीक्षा में 653 स्टूडेंट्स असफल हुए हैं. लड़कियां 98.46 और लड़के 96.73 प्रतिशत पास हुए हैं. नियमित स्टूडेंट्स 97.56 प्रतिशत पास हुए हैं. वहीं सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत 97.76 फीसदी रहा है. प्राइवेट स्कूलों का पास प्रतिशत 97 फीसदी रहा है.

पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कैसे देखें

  • सबसे पहले स्टूडेंट्स pseb.ac.in पर जाएं.
  • उसके बाद होम पेज पर दिखाई दे रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • अब रोल नबंर और मांगी गई जानकारी दर्ज करें.
  • इसके बाद रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • प्रोविजनल मार्कशीट को डाउनलोड कर उसे सेव कर सकते हैं.

Punjab Board Result 2023: Subject-wise pass percentage

Punjabi - 99.19%

English - 99.22%

Hindi - 99.62%

Mathematics - 99.74%

Science - 99.24%

Social Science- 99.37%

2023-05-26T07:16:33Z dg43tfdfdgfd