STOCK MARKET TODAY: बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Stock Market News: बाजार शुक्रवार को मामूली गिरावट के साथ खुल सकता क्योंकि एसजीएक्स निफ्टी कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। एसजीएक्स निफ्टी आज के सत्र में 18431 पर खुलने के बाद 43 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। वहीं, एसजीएक्स वायदा 26 मई को शुरुआती कारोबार में 18470 के उच्च स्तर को छूता दिखा है। पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स 99 अंक बढ़कर 61873 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 36 अंक चढ़कर 18321 पर पहुंच गया। निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक लॉन्ग लोअर शैडो के साथ एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। आज निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 18235 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 18203.4 और 18152 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 18339 फिर 18371 और 18423 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 43471 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 43394 और 43268 पर स्थित हैं। करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं। 26 और 27 मई को आने वाले नतीजे 26 मई को ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, इंजीनियर्स इंडिया, एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स, एवलॉन टेक्नोलॉजीज, बीईएमएल, बीएचईएल, बीएल कश्यप एंड संस, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, सिटी यूनियन बैंक, इजी ट्रिप प्लानर्स, एडलवाइस वित्तीय सेवाएं, फिनोलेक्स केबल्स, हुडको, इंडिगो पेंट्स, आईनॉक्स विंड, कर्नाटक बैंक, एमओआईएल, संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल, इंफो एज (इंडिया), एनसीसी, पीएनसी इंफ्राटेक, श्री रेणुका शुगर्स, सनटेक रियल्टी और वॉकहार्ट के 31 मार्च 2023 को खत्म हुई तिमाही के नतीजे आएंगे। 27 मई को अरबिंदो फार्मा, पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन, अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, बारबेक्यू-नेशन हॉस्पिटैलिटी, जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर, गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया, ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज, आईएफबी इंडस्ट्रीज, जेके सीमेंट, जयप्रकाश एसोसिएट्स, कृष्णा डायग्नोस्टिक्स, पीटीसी इंडिया, रिलायंस कम्युनिकेशंस, रिलायंस होम फाइनेंस , सद्भाव इंजीनियरिंग, और शालीमार पेंट्स के 31 मार्च 2023 को खत्म हुई तिमाही के नतीजे आएंगे। बल्क डील Divgi Torqtransfer Systems: क्वांट म्यूचुअल फंड ने कंपनी में 1.63 लाख शेयर खुले बाजार में लेनदेन के माध्यम से 872.86 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर बेचे हैं। FII और DII आंकड़े 25 मई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 589.10 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 338.44 करोड़ रुपए की खरीदारी की। एसजीएक्स निफ्टी एसजीएक्स निफ्टी शुक्रवार को 43 अंकों की गिरावट के साथ ब्रॉडर मार्केट के लिए नकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा है। SGX वायदा 18427 पर कारोबार कर रहा है। Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी अमेरिकी बाजार कर्ज संकट पर अनिश्चितता के चलते US FUTURES पर भी हल्का दबाव देखने को मिल रहा है। हालांकि कल अमेरिकी बाजार MIXED बंद हुए थे । Nvidia के मजबूत गाइडेंस से नैस्डैक पौने 2 फीसदी चढ़ा था। डाओ जोंस कल लाल निशान में बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स करीब 1 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। नैस्डेक में दिखी 214 अंकों की तेजी देखने को मिली। NVIDIA के गाइडेंस से दिखी नैस्डेक में तेजी देखने को मिली। वहीं NVIDIA का शेयर 24 फीसदी चढ़ा है और मार्केट कैप में रिकॉर्ड तेजी आई है। डेट सीलिंग को लेकर बाजार में अनिश्चितता बरकरार है। अपडेट जारी...............

2023-05-26T03:48:39Z dg43tfdfdgfd