पहले आपको सुजलॉन एनर्जी की खबर के बारे में बताते हैं. बुधवार को बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने बताया कि कॉर्पोरेट ऑफिस वन अर्थ की बिक्री से जुड़ी जानकारी भेजी है. कंपनी ने बताया कि ओई बिजनेस पार्क प्राइवेट लिमिटेड यानि ओईबीपीपीएल के साथ एक डील की है. इस डील के तहत कंपनी के कॉर्पोरेट हाउस रहे वन अर्थ प्रॉपर्टी की बिक्री होगी जिसे कंपनी वापस लीज पर ले लेगी. बिक्री 400 करोड़ रुपये से ज्यादा पर होगी.कंपनी का शेयर गुरुवार को बंद भाव 74.16 रुपये के मुकाबले 75.70 रुपये पर खुला. इसके बाद शेयर 76 रुपये के पार पहुंच गया.
अब मैनेजमेंट ने बताया क्या होने वाला है? सीएनबीसी टीवी 18 को बताया कि भूमि अधिग्रहण काफी लंबा और उलझन भरा होता है. इस फैसले से किराए के तौर पर दी जाने वाली रकम में कमी आएगी. लिहाजा आगे चलकर मार्जिन बेहतर होने की उम्मीद है. ये एक स्ट्रैटेजिक कदम है. इस तरह की बिक्री पर कदम उठाते रहेंगे.
2024-09-05T05:30:46Z dg43tfdfdgfd