IND VS SL 1ST ODI PLAYING 11, DREAM11 PREDICTION: ऋषभ पंत या केएल राहुल में किसे मिलेगा मौका, इन 2 खिलाड़ियों का डेब्यू? पहले वनडे के लिए ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

India vs Sri Lanka, Ind vs SL 1st ODI Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त से होगी और इस सीरीज का दूसरा और तीसरा मैच 4 और 7 अगस्त को खेला जाएगा। इस वनडे सीरीज में भी भारत की कोशिश होगी कि वो रोहित शर्मा की कप्तानी में जीत दर्ज करे और इसकी शुरुआत पहले मैच से ही करनी होगी।

वैसे देखा जाए तो भारत के मुकाबले मेजबान टीम ज्यादा मजबूत तो नहीं दिखती है, लेकिन टीम इंडिया भी वनडे प्रारूप में लंबे समय के बाद मैदान पर उतरने वाली है ऐसे में उसे भी सावधान रहने की जरूरत होगी। श्रीलंका के खिलाफ भारत को अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन से साथ मैदान पर उतरने की जरूरत होगी जिससे कि उसे जीत मिल सके। वहीं श्रीलंका की टीम की कोशिश होगी कि वो टी20 सीरीज की हार को भूलकर जीत के साथ एक नई शुरुआत करे।

केएल राहुल और ऋषभ पंत में किसे मिलेगा मौका

भारत के लिए अब पंत और केएल राहुल दोनों मौजूद हैं ऐसे में वनडे में विकीटकीपर की भूमिका किसे मिलेगी इसके बारे में कहना थोड़ा मुश्किल लग रहा है। वैसे पंत जब एक्सीडेंट की वजह से टीम में नहीं थे तब वनडे में विकेटकीपर की भूमिका केएल राहुल निभा रहे थे और वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी वो भारत के लिए इस भूमिका में नजर आए थे। वैसे पंत की वापसी हो चुकी है, लेकिन ऐसा हो सकता है कि केएल राहुल को पहले मौका मिले और पंत को इंतजार करना पड़े।

रियान पराग और हर्षित राणा कर सकते हैं डेब्यू

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में बतौर ऑलराउंडर रियान पराग का चयन किया गया जिन्हें टी20आई सीरीज में भी आजमाया गया। भारतीय टीम शायद रियान पराग को बतौर स्पिन ऑलराउंडर तैयार करने की कोशिश कर रही है जिससे कि उन्हें रवींद्र जडेजा का एक विकल्प मिल सके ऐसे में उन्हें मौका दिया जा सकता है। हालांकि टीम में शिवम दुबे के रूप में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर भी हैं। यानी इन दोनों के बीच फाइट देखने को मिल सकती है। वहीं तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भी डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

चरित असलंका को मिली कप्तानी

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का कप्तान चरित असलंका को बनाया गया और टीम मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा दिखाया। हालांकि वनडे सीरीज से ठीक पहले श्रीलंका को बड़ा झटका लगा और टीम के दो अहम सदस्य दिलशान मधुशंका और मथीसा पथिराना चोटिल हो गए। इनकी जगह टीम में मोहम्मद शिराज और ईशान मलिंगा को टीम में शामिल किया गया। हालांकि इन दोनों को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाए इसकी संभावना कम ही लगती है।

पहले वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे/रियान पराग, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा।

पहले वनडे के लिए श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन

पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, सदीरा समराविक्रमा, चरित असलांका (कप्तान), जेनिथ लियानगे, वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, असिथा फर्नांडो, महीश थीक्षाना, अकिला धनंजय।

2024-08-01T14:40:08Z