IPL 2022 QUALIFIER FLASHBACK: किसके बीच खेला गया था 2022 का क्वालीफायर और किसको मिली थी जीत

आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला वर्ल्ड के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के साथ होगा। दोनों टीम इस सीजन तीसरी बार एक दूसरे से भिड़ेगी और अब तक मुकबला बराबरी का रहा है। जो टीम यहां जीतेगी वो 28 मई को इसी मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला खेलेगी।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आईपीएल 2022 का दूसरा क्वालीफायर किन दो टीम के बीच खेला गया था और उसकी विजेता कौन रही थी। बस इतना जान लीजिए कि पिछले साल दूसरे क्वालीफायर में जिन दो टीम के बीच मैच हुआ था वह पहले ही बाहर निकल चुकी है।

RCB और RR के बीच हुआ था दूसरा क्वालीफायर

आईपीएल 2022 का दूसरा क्वालीफायर राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया था। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए थे। इस मैच में विराट नहीं चले थे। रजत पाटीदार ने 58 रन की पारी खेली थी। राजस्थान की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा और ओबेड मैकॉय ने 3-3 विकेट झटके थे।

जोस बटलर की आंधी में उड़ गया था आरसीबी

158 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने 18.1 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था। जोस बटलर ने 60 गेंद में 106 रन की नाबाद पारी खेली थी। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 6 छक्के लगाए थे। हालांकि राजस्थान को फाइनल मुकाबले में गुजरात से हार मिली थी। इस बार दोनों टीम लीग स्टेज में ही बाहर हो गई।

राजस्थान की टीम 14 अंकों के साथ 5वें नंबर पर रही थी तो वहीं आरसीबी को अपने आखिरी लीग मुकाबले में हारकर बाहर होना पड़ा था। आरसीबी 14 मैच में 14 अंकों के साथ छठे नंबर पर रही थी।

2023-05-26T05:49:20Z dg43tfdfdgfd