MOTOROLA ला रहा है मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन वाला सबसे पतला फोन

नई दिल्ली. Motorola Edge 50 को अगले महीने भारत में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने हैंडसेट के लॉन्च और उपलब्धता की जानकारी के साथ-साथ इसके डिजाइन, कलर ऑप्शन्स और मेजक फीचर्स की घोषणा की है. इस अपकमिंग स्मार्टफोन के लिए Sony – LYTIA 700C कैमरा सेंसर और IP68-रेटेड बिल्ड के साथ दुनिया का सबसे पतला MIL-810H-सर्टिफाइड हैंडसेट होने का दावा किया गया है. बेस Edge 50 लाइनअप के बाकी मॉडल्स यानी Motorola Edge 50 Pro, Edge 50 Ultra और Edge 50 Fusion के साथ शामिल होगा. ये वेरिएंट्स देश में खरीदने के लिए पहले से ही उपलब्ध हैं.

Motorola Edge 50 भारत में 1 अगस्त को दोपहर 12 बजे IST पर लॉन्च होगा और फ्लिपकार्ट, मोटोरोला इंडिया की वेबसाइट और मेजर ऑफलाइन रिटेल स्टोर के जरिए ग्राहक इसे खरीद पाएंगे. कंपनी ने एक एक्स पोस्ट में पुष्टि की है.

हैंडसेट के लिए फ्लिपकार्ट माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है, जिसमें फोन के डिजाइन, कलर ऑप्शन्स और मेजर स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया गया है. ऐसा लग रहा है कि इसका डिजाइन Motorola Edge 50 Pro जैसा ही है. मोटोरोला Edge 50 में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट भी दिख रहा है. इसे तीन कलर ऑप्शन में पेश किए जाने की पुष्टि की गई है.

ये भी पढ़ें: बजट का दिखने लगा असर! सस्ते हो गए iPhone, ऐपल ने इन 7 मॉडल के घटा दिए दाम

Motorola Edge 50 के फीचर्स

मोटोरोला एज 50 में 6.67 इंच की 1.5K 3D कर्व्ड pOLED स्क्रीन होगी जिसमें 1,900 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल और स्मार्ट वॉटर टच फीचर होगा. ये फोन 4nm स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर से लैस होगा. हैंडसेट के 256GB स्टोरेज वैरिएंट को वर्चुअल RAM एक्सपेंशन को सपोर्ट करने के लिए टीज किया गया है. फोन तीन साल के OS अपग्रेड और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट को सपोर्ट करेगा.

फोटोग्राफी के लिए Motorola Edge 50 में 50-मेगापिक्सल का Son-Lytia 700C प्राइमरी सेंसर होगा जो मोटो AI फीचर्स से लैस होगा. कैमरा यूनिट में 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर और अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ जोड़ा गया 13-मेगापिक्सल का सेंसर भी शामिल होगा. फ्रंट कैमरा में 32-मेगापिक्सल का सेंसर मिलेगा.

Motorola Edge 50 में 5,000mAh की बैटरी होगी जो 68W वायर्ड टर्बोपावर और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगी. फोन डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग और MIL-810H सर्टिफिकेशन के साथ आएगा. सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा.

2024-07-27T06:19:44Z dg43tfdfdgfd