PARIS PARALYMPICS: नोएडा के प्रवीण ने पेरिस पैरालंपिक में जीता गोल्ड मेडल

रिपोर्ट- सुमित राजपूत

नोएडा: ग्रेटर नोएडा के जेवर क्षेत्र के गोविंदगढ़ गांव के निवासी प्रवीण कुमार ने पेरिस पैरालंपिक में इतिहास रचते हुए भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है. प्रवीण ने पुरुषों की हाई जंप टी64 कैटेगरी में 2.08 मीटर की ऊंचाई के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. उनकी इस सफलता पर जहां उनका परिवार और गांव वाले मिठाई बांटकर खुशी मना रहे हैं वहीं देश के लिए भी यह गर्व का पल है.

टोक्यो पैरा ओलंपिक में भी जीता था सिल्वर मेडल

आपको बता दें कि प्रवीण की इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ ही उनका नाम उन भारतीय खिलाड़ियों में शुमार हो गया है जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया है. इससे पहले उन्होंने टोक्यो पेरिस पैरालंपिक 2020 में सिल्वर मेडल जीतकर विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाई थी. अब पेरिस में अपने प्रदर्शन के साथ उन्होंने अपने कौशल और समर्पण का शानदार प्रदर्शन किया है.

परिजन और गांव में खुशी की लहर

प्रवीण कुमार के गोल्ड जीतते ही उनके गांव गोविंदगढ़ में जश्न का माहौल छाया हुआ है. जैसे ही गांव वालों ने टीवी पर प्रवीण की जीत देखी उनमें खुशी की लहर दौड़ गई. हर कोई मिठाइयां बांटकर एक-दूसरे को बधाई दे रहा था. प्रवीण के परिजन और दोस्त उनकी इस कामयाबी पर फूले नहीं समा रहे हैं. गांव के लोग इस गर्व के क्षण में खुशी से झूमते और कूदते हुए नजर आए.

सीमित संसाधनों के बाबजूद इस शिखर पर पंहुचे प्रवीण

आपको बता दें कि प्रवीण कुमार की इस सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत और संघर्ष की कहानी है. उन्होंने कम संसाधनों के बावजूद अपने जज़्बे और मेहनत से यह मुकाम हासिल किया. उनके कोच और परिवार का भी इस सफलता में महत्वपूर्ण योगदान रहा है जिन्होंने उन्हें हर कदम पर प्रोत्साहित किया.

प्रवीण की इस जीत से न केवल उनके गांव, बल्कि पूरे देश को गर्व है. उनकी इस उपलब्धि ने भारतीय पैरा एथलीट्स को एक नई प्रेरणा दी है और यह साबित कर दिया कि कठिन परिश्रम और समर्पण से हर सपना साकार किया जा सकता है.

2024-09-07T12:39:43Z dg43tfdfdgfd