PETROL DIESEL RATES: देश में पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं जारी, चेक करें रेट

नई दिल्ली. 7 मई 2024 को देश में लोकसभा चुनाव फेज 3 के लिए वोटिंग (Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting) हो रही है. इस बीच ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने देश के सभी राज्यों के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट (Petrol Diesel Rate Today) जारी कर दिए हैं. जिसके मुताबिक, बिहार सहित देश के कई राज्यों में आज पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ है. वहीं, कई राज्यों में पेट्रोल डीजल के रेट (Petrol Diesel Price Today) बढ़े भी हैं.

इसके अलावा कुछ ऐसे भी राज्य हैं, जहां आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ऐसे में तेल भरवाने के लिए जाने से पहले यह चेक कर लें कि आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल का लेटेस्ट रेट क्या है. तो चलिए जानते हैं…

महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Prices 7 May 2024)

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर है.

मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर है.

कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर है.

चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये और डीजल 92.54 रुपये प्रति लीटर है.

बिहार सहित इन राज्यों में पेट्रोल-डीजल सस्ता

अगर राज्य स्तर पर बात करें तो आज बिहार में पेट्रोल-डीजल सस्ता हो गया है. यहां पेट्रोल के दाम (Petrol Price in Bihar Today) 13 पैसे घटकर 107.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल (Diesel Price in Bihar) 12 पैसे घटकर 93.89 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. इसके अलावा आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पंजाब, तामिलनाडु और पश्चिम बंगाल में भी पेट्रोल-डीजल के दाम घटे हैं.

2024-05-07T03:53:40Z dg43tfdfdgfd