UP BOARD RESULT 2024: आज आएगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट, ऐसे देखें अपनी मार्कशीट

अंजलि सिंह राजपूत / लखनऊ: लंबे वक्त से उत्तर प्रदेश के विद्यार्थियों को जिस पल का इंतजार था आखिरकार आज वो आ चुका है. लंबे समय से अभिभावकों को भी जो तनाव था आज वो कम होने जा रहा है. दरअसल आज उत्तर प्रदेश बोर्ड का रिजल्ट जारी होगा. परीक्षा परिणा दो बजे जारी किया जाएगा. यह जानकारी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने दी है.

बोर्ड ने नोटिस जारी करके बताया है कि 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 20 अप्रैल को जारी किया जाएगा. इसे बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर चेक किया जा सकेगा. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट आज दोपहर दोपहर 2:00 बजे यूपी बोर्ड मुख्यालय में घोषित किया जाएगा. इसे बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in और एनआईसी की वेबसाइट upresults.nic.in पर चेक किया जा सकेगा. रिजल्ट को इसी वेबसाइट के जरिए मोबाइल पर भी देखा जा सकता है.

55 लाख 25 हजार 308 विद्यार्थियों की किस्मत होगी राय

बोर्ड परीक्षाएं 12 दिनों में 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं. हाई स्कूल और इंटर को मिलाकर कुल 55 लाख 25 हज़ार 308 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में 29,47,311 और इंटरमीडिएट में कुल 25,77,997 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे. परीक्षा 22 फरवरी से प्रदेश के 8265 केंद्रों पर नौ मार्च तक कराई गई थी. मूल्यांकन 16 मार्च से शुरू होकर 30 मार्च को खत्म हो गया था. इसी के बाद से उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं में बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार हो रहा था.

आज दिन भर खुले रहेंगे साइबर कैफे

ज्यादातर छात्र छात्राएं अपना रिजल्ट साइबर कैफे से ही चेक करते हैं, इसीलिए लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में आज दिनभर साइबर कैफे खुले रहेंगे. ताकि छात्र-छात्राओं को अपना रिजल्ट चेक करने में कोई भी दिक्कत ना हो और आसानी से वे अपना रिजल्ट देख सकें. सभी साइबर कैफे पर दो से तीन एक्सपर्ट रहेंगे जो लगातार यूपी बोर्ड के रिजल्ट को चेक करने में छात्र-छात्राओं की मदद करेंगे.

2024-04-20T02:52:46Z dg43tfdfdgfd