UPSC CSE RESULT 2023 : हिंदी मीडियम के सिर्फ 42 कैंडिडेट ने क्रैक की यूपीएसससी

UPSC CSE Result 2023 : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट इस वक्त सुर्खियों में है. 1143 वैकेंसी के मुकाबले 1016 कैंडिडेट्स का फाइनल रिजल्ट जारी हुआ है. यूपीएससी ने 240 कैंडिडेट्स की लिस्ट रिजर्व रखी है. रिपोर्ट के अनुसार इस रिजल्ट में 1016 चयनित उम्मीदवारों में से से सिर्फ 42 उम्मीदवार हिंदी मीडियम के हैं. इन 42 कैंडिडेट में से भी एक का ऑप्शनल इंग्लिश मीडियम है क्योंकि उसका एक सब्जेक्ट केमिस्ट्री है.

रिपोर्ट के अनुसार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में सेलेक्ट हिंदी मीडियम के 42 कैंडिडेट्स में से 29 का ऑप्शनल सब्जेक्ट हिंदी साहित्य रहा है. जबकि चार-चार अभ्यर्थियों के ऑप्शनल सब्जेक्ट इतिहास और भूगोल हैं. दो कैंडिडेट फिलॉस्फी, एक राजनीति शास्त्र और एक का केमिस्ट्री है. बाकी एक कैंडिडेट का ऑप्शनल गुजराती साहित्य है.

हिंदी मीडियम से UPSC क्रैक करने वाले सबसे अधिक राजस्थान के

हिंदी मीडियम के जिन 42 उम्मीदवारों का फाइनल सेलेक्शन यूपीएससी में हुआ है उनमें से 18 अकेले राजस्थान के हैं. दूसरे नंबर पर 12 सेलेक्शन के साथ यूपी है. जबकि एमपी से हिंदी मीडियम के नौ उम्मीदवारों का सेलेक्शन हुआ है. बिहार से हिंदी मीडियम के सिर्फ 1 कैंडिडेट का सेलेक्शन हुआ है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ और गुजरात से भी एक-एक सेलेक्शन हुआ है.

हिंदी मीडियम के 500 कैंडिडेट ने दी थी मेन्स परीक्षा

रिपोर्ट के अनुसार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा मुख्य परीक्षा में करीब 15000 कैंडिडेट शामिल हुए थे. जिसमें से 1400 कैंडिडेट इंग्लिश मीडियम के थे. जबकि हिंदी मीडियम के सिर्फ 500 थे. पासआउट पर्सेंटेज देखें तो 500 में से 42 का फाइनल सेलेक्शन हुआ. जबकि इंग्लिश मीडियम के 1400 में से 950 का फाइनल सेलेक्शन हुआ.

ये भी पढ़ें 

जामिया की फ्री कोचिंग से 31 ने क्रैक की है UPSC, जानें कौन ले सकता है एडमिशन, ये है आवेदन की लास्ट डेट

UPSC CSE Free Coaching : जामिया ही नहीं, BHU समेत इन यूनिवर्सिटीज में भी दी जाती है UPSC की फ्री कोचिंग

2024-04-23T08:16:29Z dg43tfdfdgfd