350 करोड़ी फिल्म का खलनायक, साउथ में HIT लेकिन बॉलीवुड में FLOP

नई दिल्ली. साउथ इंडस्ट्री के एक ऐसे स्टार हैं, जिनका बॉलीवुड में जादू नहीं चला. कभी हीरो का किरदार निभाया, तो कभी खलनायक बने, लेकिन हर मूवी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह मूवी फेल हो गई. एक भी बॉलीवुड फिल्म हिट नहीं हुई. हम जिनकी बात कर रहे हैं उनका नाम है पृथ्वीराज सुकुमारन.
पृथ्वीराज सुकुमारन मलयालम सिनेमा के पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. साल 2024 में उनकी ‘आडुजीवितम: द गोट लाइफ’ फिल्म की चर्चा रही. खास बात है कि मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. (फोटो साभार: IMDb)
बहुत कम लोगों को पता होगा कि पृथ्वीराज सुकुमारन हिंदी फिल्म इडंस्ट्री में भी अपनी किस्मत आजमा चुके हैं, लेकिन हर बार उनके हाथ असफलता ही लगी. उन्होंने साल 2012 में रानी मुखर्जी की फिल्म ‘अइय्या’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी. (फोटो साभार: IMDb)
पृथ्वीराज सुकुमारन ने ‘औरंगजेब’ फिल्म में काम किया. साल 2013 में रिलीज हुई इस फिल्म में अर्जुन कपूर लीड रोल में थे. वहीं, ऋषि कपूर और जैकी श्रॉफ ने भी अहम भूमिकाएं निभाई थी. मगर ‘औरंगजेब’ मूवी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी. (फोटो साभार: IMDb)
इसके बाद पृथ्वीराज सुकुमारन साल 2017 में आई ‘नाम शबाना’ का हिस्सा बने. मूवी में उन्होंने निगेटिव रोल निभाया था. अक्षय कुमार और तापसी पन्नू भी फिल्म का हिस्सा थे. रिलीज के बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत साबित हुई थी. (फोटो साभार: IMDb)
पृथ्वीराज सुकुमारन पिछली बार ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (2024) फिल्म में नजर आए थे. इसमें उन्होंने खलनायक की भूमिका निभाई थी. फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ लीड रोल में थे. भारी-भरकम बजट में बनी इस मूवी का डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया था. (फोटो साभार: IMDb)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बडे़ मियां छोटे मियां’ का बजट लगभग 350 करोड़ रुपये था. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई तो दूर की बात है, फिल्म अपनी लागत भी नहीं वसूल पाई थी. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, ‘बडे़ मियां छोटे मियां’ वर्ल्डवाइड सिर्फ 102 करोड़ रुपये की कमाई की थी. (फोटो साभार: IMDb)

2024-09-18T14:27:00Z dg43tfdfdgfd