MUNNA BHAI MBBS के लिए सजंय दत्त नहीं, 58 साल का ये हीरो था पहली पसंद

अभिनेता मकरंद देशपांडे को अब तक की दो सबसे बेहतरीन हिंदी फिल्मों – मुन्ना भाई एमबीबीएस और लगान का हिस्सा बनने का अवसर मिला है. हालांकि, उन्होंने दोनों फिल्मों में भूमिकाएं अस्वीकार कर दीं थीं. हाालंकि, उन्हें मुन्नाभाई में संजय दत्त का नहीं बल्कि एक सपोर्टिंग रोल निभाने का मौका मिला था. मकरंद ने भी बताया कि मुन्नाभाई में संजय दत्त से पहले एक और सुपरस्यर निर्देशक की पहली पसंद थे.
हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में मकरंद ने अपने फैसले के बारे में विस्तार से बताया. इस दौरान उन्होंने बताया कि मुन्ना भाई एमबीबीएस के लिए शाहरुख खान पहली पसंद थे. बातचीत के दौरान, मकरंद ने खुलासा किया कि उन्हें मुन्ना भाई एमबीबीएस में सर्किट की भूमिका की पेशकश की गई थी, जिसे ठुकराने के बाद अंततः अरशद वारसी को भूमिका मिली.
उन्होंने यह भी साझा किया कि संजय दत्त को मुख्य भूमिका में लेने से पहले पहले शाहरुख खान इस फिल्म में अभिनय करने वाले थे. उसी के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘निर्देशक राजकुमार हिरानी ने मुझे फोन किया और मुझे कुछ सीन्स पर काम करना भी याद है. हो सकता है कि मैंने कुछ सुधार भी किया हो और एक गाना भी रिकोर्ड किया गया जिसमें मेरी आवाज थी.
उसी दौरान मकरंद ने बताया कि पहले मुन्ना भाई में शाहरुख खान अभिनय करने वाले थे, लेकिन कंधे की चोट के कारण वो यह फिल्म नहीं कर सके और तभी संजय दत्त आये. फिल्म से बाहर होने का कारण साझा करते हुए उन्होंने कहा, ‘जब फिल्म की तारीखें आईं…देखिए मैं हमेशा डरता था कि निर्माता मुझे कब तारीखें देंगे, यहां राजू ने मुझसे 56 दिन मांगे. यह सचमुच मेरी ओर से गलत था और मैं उस वक्त एक फिल्म बनाने के बारे में सोच रहा था. अपने जीवन में, मैं हमेशा से जानता हूं कि मेरा समय बहुत महत्वपूर्ण है, न कि कौन मुझे कौन सी भूमिका दे रहा है और वो भूमिका मेरे लिए क्या करेगी क्योंकि लोकप्रियता, पैसा मेरे लिए कभी सवाल नहीं रहा.’
इसी कारण से वास्तविक जीवन में एक क्रिकेटर होने के बावजूद, मकरंद ने स्पोर्ट्स ड्रामा लगान में अभिनय नहीं करने का फैसला किया था. उन्होंने कहा, ‘लगान में आशुतोष गोवारिकर ने मुझसे छह महीने मांगे और मैंने कहा, ‘मैं छह महीने नहीं दे सकता.’ आमिर खान ने मुझे घर बुलाया और कहा, ‘आप कैसे मना कर सकते हैं? यह मेरे होम प्रोडक्शन की पहली फिल्म है और यह क्रिकेट है और आप खुद एक क्रिकेटर होने के बावजूद इसे ना कह रहे हैं.’ मैंने कहा, ‘मैं ना नहीं कह रहा हूं लेकिन मैं 6 महीने नहीं दे सकता,’ और आशुतोष 6 माह को लेकर पहले से ही स्पष्ट थे, वो ऐसा ही चाहते थे.’
फिलहाल मकरंद देशपांडे देव पटेल की एक्शन फिल्म मंकी मैन में नजर आ रहे हैं, जो अभी भी भारत में रिलीज होने का इंतजार कर रही है. फिल्म में सिकंदर खेर और शोभिता धूलिपाला भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

2024-05-02T08:00:52Z dg43tfdfdgfd