NETFLIX TOP 5: रोंगटे खड़े हो जाएं ऐसी कहानियां, आज के बाद नहीं कहेंगे 'मुझे डर नहीं लगता'

थिएटर अपनी जगह है लेकिन किसी खूबसूरत वीकेंड पर घर बैठे परिवार के साथ किसी फिल्म को देखने का मजा ही अलग है। सोफा पर बैठकर अगर बच्चों के साथ कोई थ्रिलर फिल्म देखी जाए तो उसकी बात ही कुछ और होती है। तो चलिए आपको बताते हैं उन टॉप 5 थ्रिलर फिल्मों के बारे में जिन्हें आप इस हफ्ते घर बैठे नेटफ्लिक्स पर एन्जॉय कर सकते हैं। इन थ्रिलर फिल्मों की कहानी और क्लाइमैक्स ऐसे हैं कि ना सिर्फ आप दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर हो जाएंगे, बल्कि कुछ सीन आपको सोफा से उठ खड़े होने को मजबूर कर देते हैं।

थिएटर्स में चूक गए, तो घर बैठे देखिए 'शैतान'

तो चलिए शुरुआत करते हैं फिल्म 'शैतान' के साथ जो हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। अगर आप थिएटर में इस फिल्म को मिस कर गए तो घर पर परिवार के साथ ओटीटी पर इसका मजा लेने से मत चूक जाइएगा। गुजराती फिल्म 'वश' की इस हिंदी रीमेक मूवी में आर.माधवन और अजय देवगन का काम और रोंगटे खडे़ कर देने वाली कहानी आपको एक पल के लिए भी कुर्सी से उठने नहीं देगी। इसे IMDb पर 10 में से 9 की रेटिंग मिली हुई है।

नहीं मिलेगी इससे कमाल सर्वाइवल थ्रिलर

लिस्ट में दूसरे नंबर पर है अल्बर्ट प्रिंटो के निर्देशन में बनी हॉलीवुड फिल्म 'नोव्हेयर' (Nowhere). यह एक सर्वाइवल थ्रिलर मूवी है जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगी कि अगर जान पर बन आई हो, तो कोई महिला किस हद तक जा सकती है। फिल्म की कहानी ऐसी है कि आप पूरे वक्त खुद को फिल्म में दिखाए हालातों में रखकर देखते हैं और सोचते हैं कि अगर आप इस स्थिति में होते तो क्या करते।

इस फिल्म को मिली है 10 में से 7 रेटिंग

साल 2022 में आई हॉरर मिस्ट्री फिल्म आपकी रूह कंपाने में कोई कसर नहीं छोड़ती है। इस फिल्म को IMDb पर 10 में से 7 की रेटिंग मिली हुई है। एक जवान लड़की को पता चलता है कि जिस घर को उसने किराए पर रहने के लिए बुक किया था उसमें कोई पहले ही रह रहा है। बिना ज्यादा सोच विचार करे हालातों को ध्यान में रखते हुए वो रात भर वहीं रह जाने का फैसला करती है, लेकिन फिर जो चीजें सामने आती हैं वो उसके होश उड़ा देती हैं। फिल्म के कुछ सीन दहला देने वाले हैं।

यूनिक कहानी ट्राय करनी है तो यह देखें

अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म 'बदला' अगर आपने अभी तक नहीं देखी है तो बिना देर किए आज इस फिल्म को देख डालिए। यह एक कमाल की सस्पेंस थ्रिलर मूवी है। लेकिन अगर कुछ हॉलीवुड में ट्राय करना है तो बिना ज्यादा सोचे आप फिल्म 'बर्ड बॉक्स' का रुख कर सकते हैं। जब कुदरत अचानक धरती की जनसंख्या कम करने के लिए प्रलय जैसी घटना कर दे तो एक शख्स किस तरह सर्वाइवल करेगा। यह फिल्म की कहानी है।

बच्चों के साथ लीजिए इस फिल्म का मजा

लिस्ट में आखिरी नंबर पर हमने 'लीव द वर्ल्ड बिहाइंड' (Leave the World Behind) को रखा है। फिल्म की कहानी वैकेशन पर निकले एक ऐसे परिवार के बारे में है जिसका वास्ता दो ऐसे अजनबियों से पड़ता है जो उन्हें अजीब घटनाओं के बारे में बताते हैं। इसी बीच शहर में ब्लैकआउट हो जाता है और फिर कुछ ऐसी घटनाएं शुरू होती है जो कहीं न कहीं धरती के अंत का इशारा हैं। बच्चों के साथ देखना चाहते हैं तो यह फिल्म भी आपके लिए उपयुक्त हो सकती है।

2024-05-05T14:45:01Z dg43tfdfdgfd