राजनीति में शामिल हुए 5 कलाकार, एक 10 साल से केंद्रीय मंत्री,2 की नहीं गली दाल

देश में लोकसभा चुनाव 2024 का दौर चल रहा है. कई सेलेब्स पॉलिटिकल पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं. बॉलीवुड सेलेब्स के बारे में तो आप जानते ही होंगे, यहां हम आपको 5 टीवी सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने पॉलिटिक्स ज्वाइन की. इनमें से तो दो बार केंद्रीय मंत्री बन चुकी है. दो की न तो पॉलिटिक्स चली न एक्टिंग करियर. कौन हैं ये आइए जानते हैं.
सबसे पहले बात करते हैं रूपाली गांगुली की. रुपाली आज टीवी की सबसे महंगी और पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उन्होंने लोकसाभ चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग से पहले बीजेपी को ज्वाइन किया है. उन्होंने इस पर खुशी जताई.
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली स्मृति ईरानी ने केबिनट मिनिस्टर हैं. वह मानव संसाधन विकास मंत्री, सूचना एवं प्रसारण मंत्री और महिला एवं बाल विकास मंत्री, अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री रही हैं. वह 10 साल से केंद्रीय मंत्री हैं.
रामानंद सागर की ‘रामायण’ से पॉपुलर अरुण गोविल ने साल 2021 में बीजेपी ज्वाइन की और इस लोकसभा चुनाव में मेरठ से चुनाव लड़ रहे हैं. उनकी किस्मत का फैसला 4 जून को काउंटिंग वाले दिन आएगा. अरुण का एक बड़ा फैनबेस है.
शेखर सुमन इन दिनों ‘हीरमंडीः द डायमंड बाजार’ को लेकर चर्चा में है. वह प्रतिभाशाली कलाकार रहे हैं. लेकिन एक्टिंग में कुछ नहीं काम नहीं मिल पाने के बीच साल 2009 में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर पटना साहिब से चुनाव लड़ा था.
‘महाभारत’ में कृष्ण का रोल निभाकर प्रसिद्ध हुए नीतिश भारद्वाज ने साल 1996 में बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ा और जीत गए. वह जमशेदपुर से चुनाव लड़े थे. हालांकि एक्टिंग करियर को फिर से बनाने के लिए राजनीति को छोड़ दिया. लेकिन उनका एक्टिंग करियर बाद में कुछ खास नहीं रहा.

2024-05-06T07:16:12Z dg43tfdfdgfd