AKSHAYA TRITIYA GRIHA PRAVESH MUHURAT 2024: अक्षय तृतीया पर कब कर सकते हैं गृह प्रवेश, जानें शुभ मुहूर्त

(Akshaya tritiya 2024 griha pravesh shubh muhurat) हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया को बेहद महत्वपूर्ण और शुभ माना जाता है। मान्यताओं के अनुसार यह तिथि सौभाग्य प्राप्ति के लिए उत्तम है। पंचांग के हिसाब से वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि यानी कि 10 मई को है। अक्षय का अर्थ है, जिसका क्षय न हो सके। इस दिन अबूझ मुहूर्त रहता है। जिसके कारण इस दिन कोई भी शुभ काम किसी भी समय किया जा सकता है। इस दिन दान-पुण्य, पूजा-पाठ के लिए उत्तम फलदायी जाता है। इस दिन सोना-चांदी खरीदने से कभी धन-धान्य में कमी नहीं होती है। साथ ही माता लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहती है। ऐसे में अगर आप गृह प्रवेश, नया घर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो इसके लिए शुभ मुहूर्त क्या है। इसके बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

ग्रह प्रवेश के लिए शुभ मुहूर्त क्या है? (Akshaya Tritiya Griha Pravesh Shubh Muhurat 2024)

गृह प्रवेश के लिए अक्षय तृतीया का पूरा दिन ही शुभ है। क्योंकि इस दिन बूझ मुहूर्त रहता है। यानी कि बिना मुहूर्त देखे कोई भी शुभ काम किया जा सकता है। फिर भी अगर आप विशेष मुहूर्त देखकर गृह प्रवेश करना चाहते हैं, तो इस दिन कुल 6 घंटे 44 मिनट का शुभ मुहूर्त है।

अक्षय तृतीया पर गृह प्रवेश के लिए सुबह 05 बजकर 33 मिनट से दोपहर 12 बजकर 18 मिनट का समय बेहद शुभ है।

विशेष मुहूर्त-

  • अक्षय तृतीया के प्रात: मुहूर्त 07 बजकर 16 मिनट से लेकर  8 बजकर 05 मिनट बजे तक है।
  • दोपहर का मुहूर्त 11 बजकर 55 मिनट से लेकर 12 बजकर 18 बजे तक है।

अक्षय तृतीय 2024 के दिन चौघड़िया मुहूर्त कब है? (Akshaya Tritiya Choghadiya Muhurat 2024)

  • चर (सामान्य) - प्रातः 05:33 - प्रातः 07:14
  • लाभ (उन्नति) - प्रातः 07:14 - प्रातः 08:56
  • अमत (सर्वोत्तम) - प्रातः 08:56 - प्रातः 10:37
  • शुभ (उत्तम) - दोपहर 12:18 - दोपहर 01:59

इसे जरूर पढ़ें - Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया के दिन भूलकर भी न खरीदें ये चीजें, हो सकती है धन हानि

गृह प्रवेश के लिए पूजा विधि क्या है? (Akshaya Tritiya Griha Pravesh Puja Vidhi)

  • सबसे पहले घर की अच्छी तरह से साफ-सफाई करें।
  • भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की प्रतिमाएं स्थापित करें।
  • एक कलश लें और उसमें पानी भरकर उसमें आम के पत्ते, सुपारी और लाल धागा रखें।
  • कलश के मुख पर नारियल रखें और हल्दी, चावल, दही, घी, शहद, फल और फूल अर्पित करें।

इसे जरूर पढ़ें - Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर बनने जा रहा है गजकेसरी योग, इन राशियों को मिल सकती है अपार संपत्ति

  • कलश को पूजा स्थल पर स्थापित करें और उसके चारों ओर स्वस्तिक बनाएं।
  • दीप प्रज्वलित करें और धूप जलाएं।
  • गणेश जी और लक्ष्मी जी की पूजा करें ।
  • गृह प्रवेश की आरती गाएं।
  • नए घर में प्रवेश करते समय सबसे पहले दाहिना पैर रखें।
  • घर में प्रवेश करते ही दीप प्रज्वलित करें और धूप जलाएं।
  • गृह प्रवेश के बाद जरूरतमंदों को भोजन दान करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik and herzindagi

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

2024-05-08T05:17:20Z dg43tfdfdgfd