CHEMICAL FREE FERTILIZER: गुलाब के पौधे के लिए संजीवनी हो सकती है ये होममेड खाद

गुलाब के फूलों की बात ही अलग होती है। बालकनी, छत या फिर गार्डन में इसके पौधे को लगाते ही घरों की खूबसूरती बढ़ जाती है। ये फूल न केवल घर की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं, बल्कि यह पूरे घरों में अपनी खुशबू भी बिखेरते हैं। यही कारण है कि महिलाएं अपने घरों में रंग-बिरंगे गुलाब के फूलों वाले पौधे अवश्य लगाती हैं। पर, कई बार अधिक गर्मी पड़ने के कारण या सही से देखभाल न हो पाने के कारण पौधे मुरझाने लगते हैं, जिससे मन उदास हो जाता है। इसे बचाने के लिए लोग मार्केट से फर्टिलाइजर लाकर भी पौधों में इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, आप चाहें तो एक घरेलू उपाय से कम खर्चे में ही गुलाब के पौधे के लिए खाद बना सकती हैं। तो चलिए आगे जानते हैं कि हम किस खाद की बात कर रहे हैं। 

गुलाब के लिए बेस्ट होममेड और केमिकल फ्री खाद कौन सी है?

दरअसल, हम बात कर रहे हैं केले के छिलके के बारे में, जो गुलाब के पौधे के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। जी हां, केले के छिलके में पोटेशियम की मात्रा होती है, जो गुलाब के पौधों के विकास के लिए बहुत जरूरी होता है। चलिए अब आगे इसे बनाने और इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में जान लेते हैं।

केले के छिलकों से कैसे बनाएं ऑर्गेनिक खाद?

  • इसके लिए सबसे पहले केले के छिलकों को अच्छी तरह धो लें।
  • इसके बाद, छिलकों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
  • एक बर्तन में छिलकों के टुकड़े और पानी को डालें।
  • इसे कम आंच पर 10-15 मिनट के लिए उबालें।
  • गैस बंद करने के बाद इसे ठंडा होने दें और पानी को छान लें।
  • बस आपका लिक्विड खाद तैयार है।

इसे भी पढ़ें-क्या आप जानते हैं केले के छिलके को पानी में उबालने से आपके घर का कौन सा काम पूरा होगा?

गुलाब के पौधे में होममेड खाद को कैसे करें यूज?

  • इस लिक्विड खाद को गुलाब के पौधे वाले मिट्टी में डालें। ऐसा आपको सप्ताह में एक बार ही करना है।
  • इसके अलावा, आप पौधों के पत्तों पर भी छिलकों के पानी का छिड़काव कर सकते हैं।
  • यह पौधे को उचित पोषक तत्व प्रदान करने और इसे गर्मी से बचाने के लिए कारगर साबित हो सकता है।

गुलाब के पौधे की केयर करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

  • केले के छिलकों का पानी ताजा बनाकर ही इस्तेमाल करें।
  • अत्यधिक पानी देने से बचें, क्योंकि इससे जड़ के सड़ने संभावना बढ़ सकती है।

इसे भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं केले के छिलके पर नींबू लगाने से क्या होगा?

  

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

2024-04-25T11:12:52Z dg43tfdfdgfd