CHIFFON SAREE DESIGNS:कम हाइट वाली महिलाओं पर बहुत अच्छे लगेंगे शिफॉन साड़ी के ये प्रिंट्स और डिजाइंस

भारतीय महिलाएं कितनी भी मॉडर्न क्यों न हो जाएं, साड़ी उनकी पहली पसंद होती है। हालांकि, अब महिलाएं साड़ी ज्यादातर किसी विशेष अवसर पर ही पहनती हैं। ऐसे में जब साड़ी कभी-कभी ही पहननी है, तो उसका चुनाव बहुत ही सावधानी के साथ करना चाहिए। खासतौर पर साड़ी खरीदते वक्त आपको उसके फैब्रिक और प्रिंट्स पर बहुत ज्यादा फोकस करना चाहिए। 

साड़ी में लुक्स को लेकर ज्‍यादा दिक्‍कतें शॉर्ट हाइट वाली महिलाओं को ज्यादा आती है। शॉर्ट हाइट वाली महिलाएं यदि सिल्क, कॉटन या फिर ऑर्गेंजा जैसी वॉल्‍यूम क्रिएट करने वाले फैब्रिक साड़ी पहनती हैं, तो उनकी हाइट और भी ज्यादा कम लगती है। वहीं शिफॉन जैसे शीर टेक्‍सचर वाले फैब्रिक में भी उन्हें कलर और प्रिंट का विशेष ध्‍यान रखना होता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि अगर आपकी हाइट कम है और आप शिफॉन की प्रिंटेड या डिजाइनर साड़ी पहन रही हैं, तो आपको ज्यादा सावधान रहना चाहिए क्योंकि रंग और प्रिंट से भी आपकी हाइट कम या ज्यादा नजर आती है। 

इस लेख में हम आपको आज कुछ टिप्स बताएंगे, जिनको फॉलो करके आप साड़ी का चुनाव करेंगी तो हाइट ज्यादा नजर आएगी और आपको परफेक्‍ट साड़ी लुक मिल पाएगा। 

इसे जरूर पढ़ें- Saree Fashion: अपने वार्डरोब में शामिल करें ये क्विर्की प्रिंट साड़ी

कैसा हो साड़ी का रंग ? 

हाइट कम है तो आपको लाइट की जगह डार्क शेड्स का चुनाव करना चाहिए। यह शेड्स आपके बॉडी शेप को भी कवर अप करते हैं और इनमें आपकी हाइट ज्यादा नजर आती है और शरीर का फैट भी नहीं दिखता है। आप ब्लैक, पर्पल, ग्रीन, रेड और ब्‍लू शेड्स में डार्क से डार्क कलर की साड़ी का चुनाव करें। यदि आप लाइट कलर की साड़ी का चुनाव कर भी रही हैं, तो आपको उसमें बोल्‍ड और डार्क प्रिंट वाली साड़ी चुननी चाहिए। इससे भी आपकी हाइट अधिक नजर आएगी। 

कैसा हो साड़ी का प्रिंट ? 

वैसे तो आजकल साड़ी में इतने सारे प्रिंट्स के विकल्प मौजूद हैं कि किसी एक के बारे में बताना मुश्किल है। फिर भी कम हाइट वाली महिलाओं को अपने लिए हॉरिजॉन्टल प्रिंट वाली साड़ी का चुनाव करने के स्‍थान पर वर्टिकल प्रिंट्स को प्रमुख्‍ता देनी चाहिए। यह प्रिंट्स आपके शरीर का चौड़ापन कम करते हैं और आपकी हाइट को भी ज्यादा दिखाते हैं। इस तरह की साड़ी में रंग गहरा हो तो और भी ज्‍यादा अच्‍छा होता है। 

इसे जरूर पढ़ें- Saree Fashion: खास रिश्तेदार की शादी में वियर करें बनारसी जरदोजी साड़ी, दिखेंगी खूबसूरत

कैसा हो साड़ी का पैटर्न? 

आजकल डबल शेड वाली साड़ी का फैशन है। इस फैशन को एक्ट्रेस आलिया भट्ट एक बार फिर से फैशन इंडस्ट्री में लेकर आई हैं। मगर शॉर्ट हाइट वाली लड़कियों को डबल शेड वाली साड़ी का चुनाव भी बहुत सावधानी के साथ करना चाहिए । इस तरह की साड़ी प्‍लेन है और ब्‍लाउज डिजाइनर है तो बहुत अच्छी बात है। साड़ी में यदि एम्ब्रॉयडरी है, तो वह बहुत ज्यादा भरी-भरी दिखेगी और इससे आपकी हाइट कम नजर आएगी। साथ ही आपको डबल डार्क शेड्स वाली साड़ी का चुनाव करना चाहिए। 

कैसी हो साड़ी में डीटेलिंग? 

अगर आप बॉर्डर वाली साड़ी पहनना चाहती हैं, तो बॉर्डर जितना पतला होगा आपकी हाइट उतनी ज्यादा लगेगी। यदि साड़ी में लेस या गोटा डीटेलिंग है, तो उसमें भी आपको इस बात का ध्‍यान रखना चाहिए कि वह बहुत अधिक चौड़े न हो। आजकल बहुत ही खूबसूरत क्रोशिया वर्क वाली पतली लेस डीटेलिंग का फैशन चल रहा है। आप भी अपनी साड़ी में ऐसी डीटेलिंग करवा सकती हैं। 

कैसा हो साड़ी का ब्लाउज?

शॉर्ट हाइट वाली महिलाओं को साड़ी के ब्लाउज के साथ बहुत ज्यादा एक्सपेरिमेंट करने की जरूरत नहीं है। खासतौर पर आपको शॉर्ट स्‍लीव्‍स का ब्‍लाउज कैरी करना चाहिए। आप ब्लाउज की नेकलाइन डिजाइंस के साथ प्रयोग कर सकती हैं। मगर ब्लाउज की लेंथ और स्‍लीव्‍स के साथ आपको बहुत ज्यादा प्रयोग करने की आवश्यकता नहीं है। 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें 

2024-04-23T14:36:42Z dg43tfdfdgfd