FACE PACK FOR SKIN: गर्मी में आने वाले इन फलों से बनाएं 5 मिनट में फेस पैक, जानें तरीका

गर्मी के मौसम में स्किन को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि तेज धूप के कारण हमारी त्वचा की सारी नमी गायब हो जाती है, जिसकी वजह से त्वचा ड्राई और डल दिखने लगती है। इसी वजह से हम अक्सर पार्लर से जाकर महंगे ट्रीटमेंट करवाते हैं, ताकि त्वचा को हाइड्रेट रख सके। लेकिन कई बार ट्रीटमेंट के बाद भी त्वचा में कोई सुधार नजर नहीं आता है। इसके लिए जरूरी है कि आप गर्मी के सीजन में आने वाले फलों का इस्तेमाल करें। इससे आप चेहरे के लिए फेस पैक बना सकती हैं।

स्ट्रॉबेरी का फेस पैक

स्ट्रॉबेरी स्किन के लिए अच्छी होती है। इसमें विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो त्वचा को चमकदार बनाते हैं। साथ ही, अन्य समस्याओं से दूर रखते हैं। अब ये बाजार में 50 से 60 रुपये में इसका एक पैक मिल जाता है।

इस तरह बनाएं फेस पैक

  • स्ट्रॉबेरी का फेस पैक बनाने के लिए, स्ट्रॉबेरी को मैश कर लें।
  • अब इसमें थोड़ा 1 चम्मच दही और 1 चम्मच शहद मिलाएं।
  • इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15-20 मिनट तक लगा रहने दें।
  • फिर इसे पानी की मदद से साफ कर लें। 
  • इससे आपकी त्वचा हाइड्रेट रहेगी।

तरबूज का फेस पैक

तरबूज में 90 प्रतिशत पानी होता है, जो त्वचा को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है। इसलिए आप इसका फेस पैक भी बना सकती हैं। इस समय तरबूज 30 से 40 रुपये किलो मिल रहा है।

इसे भी पढ़ें: त्वचा पर निखार लाने के लिए इन चीजों का करें इस्तेमाल

तरबूज का फेस पैक बनाने के लिए छिलका उतारकर साफ कर लें।

  • अब इसे अच्छे से मैश कर लें।
  • इसमें 1 चम्मच शहद को मिक्स करें। 
  • इस फेस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15-20 मिनट लगा रहने दें।
  • फिर चेहरे को पानी से साफ कर लें। 
  • इससे चेहरा ग्लो करेगा। साथ ही हाइड्रेट रहेगा।

कीवी फेस पैक

कीवी त्वचा के लिए अच्छी होती है। इसमें विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा भरपूर होती है। यह त्वचा को चमकदार बनाने और मुंहासों को कम करने में मदद करती है। इससे भी आप घर पर 5 मिनट में फेस पैक बना सकती हैं।

फेस पैक बनाने का तरीका

  • इसके छिलके को उतार कर कीवी को अच्छे से साफ करें।
  • अब एक कटोरे में मैश कीवी को मैश करें और इसमें 1 चम्मच शहद को मिक्स करें। फिर इसे अच्छे से मिक्स करें।
  • इस कीवी फेस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
  • करीब 20 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर ठंडे पानी से चेहरे को साफ कर लें।
  • ये फेस पैक त्वचा को हाइड्रेट करता है, पोषण देता है और चमकदार बनाएगा।

इस तरीके से आप घर पर ही गर्मी में आने वाले फलों से फेस पैक बना सकती हैं और त्वचा की खूबसूरती को निखार सकती हैं। यह फेस पैक 5 मिनट में बनकर तैयार हो जाएंगे। लेकिन अगर आपको किसी तरह की स्किन प्रॉब्लम है तो इसके लिए एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें: Skin Care: अगर पाना चाहती हैं निखरी त्वचा तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

नोट: एक्सपर्ट की राय के बिना किसी भी चीज का इस्तेमाल चेहरे पर न करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Freepik

2024-05-09T13:51:43Z dg43tfdfdgfd