SALWAR SUIT DESIGNS: परफेक्ट सेलेब्रिटी लुक पाने के लिए बेस्ट रहेंगे अदिति राव हैदरी के पहनें सलवार-सूट के ये डिजाइंस

आरामदायक महसूस करने और स्टाइलिश दिखने के लिए हम तरह-तरह के डिजाइन वाले सलवार-सूट पहनते हैं। इसके कई डिजाइंस तो हम सेलिब्रिटीज से इंस्पायर होकर भी री-क्रिएट करते हैं। वहीं बदलते फैशन के दौर में आजकल एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी के सलवार-सूट लुक्स को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। 

आप भी किसी फंक्शन में जा रही हैं तो सूट के लिए फैंसी डिजाइंस ही चुनना पसंद करेंगी। तो आइये आज हम आपको दिखाने वाले हैं एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी के पहनें हुए स्टाइलिश और फैंसी डिजाइन के सलवार-सूट डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन सूट को स्टाइल करने के आसान टिप्स- 

3डी सूट डिजाइन 

एक बार फिर से बदलते दौर में 3डी कलर के सूट चलन में नजर आ रहे हैं। इस खूबसूरत को हीना कोचर डिजाइनर ने डिजाइन किया है। इस तरह के सूट आपको रेडीमेड मार्केट में लगभग 2,000 रुपये तक में मिल जाएंगे।

HZ Tip: इस तरह के लुक में आप दुपट्टे के लिए हैवी से हैवी ऑप्शन को चुन सकते हैं।

 इसे भी पढ़ें: Fancy Suit: कलीदार सलवार-सूट के फैंसी डिजाइंस हैं नए और स्टाइलिश, देखें तस्वीरें

हैवी डिजाइन सूट 

 

सिंपल सलवार के अलावा आजकल स्कर्ट या शरारा के साथ में भी इस तरह से सूट को स्टाइल किया जाने लगा है। इस सूट को इक्षा डिजाइनर ब्रांड ने डिजाइन किया है। इस तरह के रेडीमेड जॉर्जेट फैब्रिक के सूट आपको लगभग 3,000 रुपये में मिल जाएंगे।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ में आप बालों के लिए बन हेयर स्टाइल बनाकर गजरे की मदद से हेयर स्टाइल को आकर्षक बना सकती हैं।

 इसे भी पढ़ें: Fancy Salwar Suit: फैंसी लुक पाने के लिए परफेक्ट हैं सलवार-सूट के ये नए डिजाइंस, आप भी करें ट्राई

कलीदार लॉन्ग सूट 

 

बिना दुपट्टे के कलीदार या अनारकली स्टाइल सलवार-सूट ढूंढ रही हैं तो इससे बेस्ट ऑप्शन शायद ही आपको मिलें। इस खूबसूरत सूट को डिजाइनर ब्रांड दिल्ली विंटेज ने डिजाइन किया है। इस तरह का रेडीमेड सूट लेने के बजाय आप सिलवा भी सकती हैं।

HZ Tip: इस तरह के लुक में आप चूड़ीदार पजामी को स्टाइल कर सकती हैं।

   

अगर आपको सूट के ये लेटेस्ट डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

2024-04-23T13:21:28Z dg43tfdfdgfd