SAREE DESIGNS: दिखना चाहती हैं सेलिब्रिटीज की तरह साड़ी में रॉयल? एक्ट्रेस तृषा कृष्णन के इन लुक्स पर डालें एक नजर

अप-टू-डेट दिखने के लिए सेलिब्रिटीज के स्टाइलिश लुक्स को रीक्रिएट करते हैं। वहीं इसमें सबसे ज्यादा साड़ी लुक्स को री-क्रिएट किया जाता है। साड़ी के डिजाइन की बात करें तो मार्केट में आपको इसके कई सारे डिजाइन देखने को मिल जाएंगे।

एक्ट्रेस के लुक्स की बात करें एक्ट्रेस तृषा कृष्णन के स्टाइलिश साड़ी लुक्स आजकल काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। तो आइये देखते हैं एक्ट्रेस तृषा कृष्णन के कुछ स्टाइलिश साड़ी लुक्स जिन्हें आप आसानी से रीक्रिएट कर सकती हैं। साथ ही बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के कुछ खास टिप्स-

नेट साड़ी डिजाइन 

एक बार फिर से नेट वर्क चलन में है। इस खूबसूरत नेट साड़ी को डिजाइनर जेड बाय एम.के ने डिजाइन किया है। इस तरह की साड़ी आप घर के किसी फंक्शन में पहन सकती हैं। इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में 4,000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ में आप मेसी हेयर स्टाइल बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण के जैसा क्लासी साड़ी लुक पाने के लिए ये आसान हैक्स आएंगे काम

सिल्क साड़ी डिजाइन 

सिल्क साड़ी एवरग्रीन पसंद किया जाता है। इस पिंक कलर साड़ी को डिजाइनर ब्रांड पाप्रिका स्टोर ने डिजाइन किया है। इस तरह की सिल्क की साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2,500 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ में आप टेम्पल ज्वेलरी को स्टाइल करें। 

इसे भी पढ़ें: Suit For 35 Plus: 35 के बाद ट्राई करें एक्ट्रेस तृषा कृष्णन के स्टाइलिश सलवार-सूट लुक्स, मिलेगा परफेक्ट पार्टी लुक

चिकनकारी साड़ी डिजाइन 

गर्मी के मौसम में चिकनकारी वर्क को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। तौरानी डिजाइनर ने इस खूबसूरत रेड साड़ी को डिजाइन किया है। इस तरह की रेड एवरग्रीन लुक साड़ी आपको मार्केट में 2,000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ में आप ग्रीन एमरल्ड डायमंड ज्वेलरी को स्टाइल करें।

 

अगर आपको तृषा कृष्णन के साड़ी लुक्स और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें। 

2024-05-03T15:15:23Z dg43tfdfdgfd