धुआंधार परफॉर्मेंस देकर ASUS VIVOBOOK बने LAPTOP की दुनिया के बादशाह, चेक करें बेस्ट ऑप्शन

जब एक लैपटॉप को खरीदने की बात आती है तब सिर्फ उसका डिजाइन और फीचर्स ही ध्यान में नहीं रखने होते हैं बल्कि परफॉर्मेंस और बजट को लेकर भी गौर देना जरूरी हो जाता है। ऐसे में इन सभी पाइंट को ध्यान में रखते हुए हम लेकर आ गए हैं आपके लिए बेस्ट ASUS Vivobook लैपटॉप के ऑप्शन। ये लैपटॉप सिर्फ लेटेस्ट तकनीक के साथ ही नहीं मिल रहे हैं बल्कि इनमें आपको लाइटवेट और स्टाइलिश डिजाइन भी मिल जाता है।

आपने लैपटॉप मार्केट का कोना-कोना साफ कर दिया लेकिन उसके बाद भी किसी सही फैसले पर नहीं पहुंच पाएं हैं, तो तलाश बंद करते हुए यहां बताए जा रहे सबसे किफायती और बेहतरीन आसुस ब्रांड का Laptop पर नजर डालें। इन लैपटॉप में आपको बड़े स्क्रीन साइज के साथ बढ़िया स्टोरेज भी मिल रही है। बेस्ट सेलिंग माने जाने वाले ये एसस लैपटॉप दमदार प्रोसेसर के साथ काम करते हैं जो इन्हें हैंग नहीं होने देता है। 

बेस्ट लैपटॉप इन इंडिया (Best Laptops In India) के और विकल्प यहां देखें।

ASUS Vivobook लैपटॉप: बजट फ्रेंडली ऑप्शन करें चेक

बैटरी भी शानदार होने के चलतए आप इन लैपटॉप को काफी देर तक यूज कर सकते हैं। इसके साथ ही ये लैपटॉप में हाई रिफ्रेश रेट मिल रहा है जो स्क्रीन लैग करने से बचाता है। बिल्ट इन एलेक्सा के चलते ये लैपटॉप यूज करने में भी आसान बन जाते हैं। 

1. ASUS VivoBook 15 (2021) LaptopX515MA-BR011W- 41% ऑफ

एसस कंपनी का यह लैपटॉप विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ मिल रहा है। लाइटवेट और स्टाइलिश डिजाइन वाला लैपटॉप कैरी करने में आसान रहता है। ASUS Laptops की सूची में आने वाले इस प्रोडक्ट में इंटेल सेलेरॉन एन4020 प्रोसेसर, 1.1 गीगाहर्ट्ज बेस स्पीड, 2.8 गीगाहर्ट्ज तक टर्बो स्पीड, 2 कोर, 2 थ्रेड और 4 एमबी कैश जैसे ऑप्शन मिल रहे हैं। स्टोरेज के लिए एसस कंपनी 4 जीबी एसओ-डीआईएमएम डीडीआर, 4 2400 मेगाहर्ट्ज रैम, 1x एसओ-डीआईएमएम स्लॉट का उपयोग करके 8 जीबी तक सपोर्ट और 256GB M.2 NVMe PCIe SSD स्टोरेज दे रही है।

यहां देखें

बढ़िया बैटरी बैक-अप की मदद से एसस लैपटॉप लंबे समय तक चलता है। इंडिग्रेटेड इंटेल एचडी ग्राफिक्स से डिजाइन यह लैपटॉप 15.6 इंच के फुल एचडी डिस्प्ले और एंटी ग्लेयर पैनल के साथ मिल रहा है। एसस लैपटॉप में लाइफटाफ वैधता के साथ प्री-लोडेड विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम मिल रहा है। ASUS Laptop Price: Rs 19,990

ASUS VivoBook 15 (2021) Laptop के स्पेसिफिकेशन

  • रंग- चांदी
  • फॉर्म फैक्टर- पतला और हल्का
  • आइटम की ऊंचाई- 1.99 सेंटीमीटर
  • आइटम की चौड़ाई- 36.02 सेंटीमीटर
  • स्टैंडिंग स्क्रीन डिस्प्ले आकार- 15.6 इंच

क्यों खरीदें?

  • स्टोरेज
  • फास्ट स्पीड

क्यों न खरीदें?

  • कीबोर्ड कि दिक्कत।

2. ASUS Vivobook Go 14 (2023) Laptop E410KA-EK013W- 38% ऑफ

मेमोरी के लिए 8GB ऑन बोर्ड DDR4 2933MHz रैम और स्टोरेज के लिए 256GB M.2 NVMe PCIe 3.0 हार्ड डिस्क साइज के साथ आने वाला Laptop Asus आपको इंटेल यूएचडी ग्राफिक्स के साथ देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही यह एसस लैपटॉप लाइमटाइम वैलिडिटी के साथ प्री लोडेड विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ मिलता है।

यहां देखें

बड़े स्क्रीन साइज और किल्यर डिस्प्ले पर काम कर सकें इसलिए इस लैपटॉप में 15.6 इंच का स्क्रीन साइज भी मिलता है। वहीं यह लैपटॉप थिन और लाइटवेट होने के साथ Celeron N4020 सीपीयू मॉडल के साथ देखने को मिल जाता है। ASUS Laptop Price: Rs 22,980

ASUS VivoBook Go 14 (2023) Laptop के स्पेसिफिकेशन

  • मॉडल- ASUS विवोबुक गो 14
  • रंग- स्टार ब्लैक
  • फॉर्म फैक्टर- पतला और हल्का
  • स्टैंडिंग स्क्रीन डिस्प्ले आकार- 14 इंच
  • स्क्रीन रेज़ोल्यूशन- ‎1920 x 1080 पिक्सेल

क्यों खरीदें?

  • फुल एचडी डिस्प्ले
  • लाइटवेट

क्यों न खरीदें?

  • चार्जिंग कि दिक्कत।

3. ASUS Vivobook 16X (2022) Laptop M1603QA-MB501WS- 58% ऑफ

लेटेस्ट तकनीक से लैस इस आसुस लैपटॉप के फीचर्स पर नजर डालें तो कंपनी इसमें AMD Ryzen 5 5600H मोबाइल प्रोसेसर (6-कोर/12-थ्रेड, 19MB कैश और 4.2 GHz एक्स्ट्रा बूस्ट तक) जैसी तकनीक मिल रही है। वहीं ASUS Laptop 3200MHz बोर्ड पर 8GB DDR4 मेमोरी और 512GB M.2 NVMe PCIe 3.0 हार्ड डिस्क स्टोरेज के साथ मिल जाता है।

यहां देखें

16 इंच के बड़े डिस्प्ले के साथ आने वाले इस एसस लैपटॉप में आपको 8 घंटे तक की लंबी बैटरी लाइफ मिल रही है। आई/ओ पोर्ट के साथ बैकलिट चिकलेट कीबोर्ड, मल्टीपल कनेक्टविटी पोर्ट और वाई-फ़ाई 5(802.11एसी) (डुअल बैंड) 1*1 + ब्लूटूथ 4.1 जैसे फीचर्स से लैस इस लैपटॉप में आईसीईपावर द्वारा ऑडियो, बिल्ट-इन स्पीकर, और बिल्ट-इन माइक्रोफोन तक देखने को मिल जाता है। ASUS Laptop Price: Rs 43,990

ASUS Vivobook 16X (2022) Laptop के स्पेसिफिकेशन

  • मॉडल- वीवोबुक 16एक्स (2022)
  • रंग- सिल्वर
  • फॉर्म फैक्टर- अल्ट्रा-पोर्टेबल
  • स्टैंडिंग स्क्रीन डिस्प्ले आकार- ‎40.64 सेंटीमीटर

क्यों खरीदें?

  • 512 जीबी हार्ड डिस्क 
  • सीपीयू मॉडल कोर i3

क्यों न खरीदें?

  • न लेने का कोई कारण नहीं है। 

और पढ़ें: इन Best 12th Gen Laptops में हाई प्रोसेसिंस स्पीड के साथ मिलेगा हैवी स्टोरेज कैपेसिटी का कॉम्बो

4. ASUS Vivobook 15 Laptop X1502ZA-EJ381WS- 38% ऑफ

Core i3 सीपीयू मॉडल के साथ आने वाला यह एसस लैपटॉप आपके बजट में भी फिट हो जाता है। वहीं ASUS Laptops की लिस्ट में आने वाला यह प्रोडक्ट आपको 512 जीबी हार्ड डिस्क साइज स्टोरेज और 8 जीबी रैम मेमोरी के साथ मिल रहा है। इसके साथ ही यह लैपटॉप विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है।

यहां देखें

12वीं जनरेशन के इंटेल कोर i3-1220P प्रोसेसर के चलते ये लैपटॉप हैंग नहीं होता है। इस एसस कंपनी के लैपटॉप में 1.1 GHz (12M कैश, 4.4 GHz तक, 10 कोर), 3200MHz के साथ 8GB DDR4 मेमोरी के अलावा चिकलेट कीबोर्ड जैसे स्पेशल फीचर्स मिल रहा है। ASUS Laptop Price: Rs 37,990

ASUS Vivobook 15 Laptop के स्पेसिफिकेशन

  • मॉडल-विवोबुक 15
  • रंग- शांत नीला
  • फॉर्म फैक्टर- अल्ट्रा-पोर्टेबल
  • स्क्रीन रेज़ोल्यूशन- ‎1920 x 1080 पिक्सेल

क्यों खरीदें?

  • फास्ट स्पीड प्रोसेसर
  • 8GB रैम

क्यों न खरीदें?

  • साउंड और डिस्प्ले की दिक्कत।

5. ASUS Vivobook 15, IntelCore i7 X1502ZA-EJ742WS- 28% ऑफ

इस आसुस लैपटॉप को आसानी से कंट्रोल और एक्सेस करने के लिए आपको टचपैड का ऑप्शन देखने को मिल जाता है जिसे ग्राहकों ने काफी बढ़िया और इफेक्टिव बताया है। 87-ब्लेड आइसब्लेड फैन और इम्पेलर एक लिक्विड-क्रिस्टल पॉलिमर से बने Laptop Asus में हैंग की दिक्कत नहीं मिलती है। इसके साथ ही यह स्लिम-बेज़ल डिजाइन और नैनोएज डिस्प्ले के साथ पेश किया जाता है।

यहां देखें

शानदार पावर बैकअप के साथ मिल रहा यह लैपटॉप 42 घंटे तक काम करने की क्षमता रखता है। इसमें आपको इंटेल कोर i7-12650H 12वीं पीढ़ी का प्रोसेसर भी मिल रहा है, जो फ़ास्ट और स्मूद काम के लिए 4.7 GHz तक की स्पीड देता है। और मल्टीटास्किंग के काम को आसाना बनता है। कनेक्टिविटी कंपनी द्वारा वाई-फ़ाई, यूएसबी सी, एचडीएमआई, यूएसबी सी टाइप ए का फीचर दिया हुआ है। ASUS Laptop Price: Rs 57,990

ASUS Vivobook 15 Laptop के स्पेसिफिकेशन

  • मॉडल- ASUS विवोबुक
  • रंग- ‎आइसलाइट सिल्वर
  • फॉर्म फैक्टर- अल्ट्रा-पोर्टेबल
  • आइटम की ऊंचाई- 48 सेंटीमीटर
  • आइटम की चौड़ाई- 6.6 सेंटीमीटर

क्यों खरीदें?

  • इंडिग्रेटेड इंटेल यूएचडी ग्राफिक्स
  • विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम

क्यों न खरीदें?

  • डिस्प्ले क्वालिटी की दिक्कत।

एसस लैपटॉप (ASUS Laptops) के और विकल्प यहां देखें।

Image Credits: Pinterest

Disclaimer: इस लेख के निर्माण में हर जिंदगी के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए हर जिंदगी उत्तरदायी नहीं है।

FAQ’s: एसस विवोबुक लैपटॉप (ASUS Vivobook Laptop) के बारे में किए गए सवाल

1. Asus VivoBook Laptop अच्छा है या नहीं?

यदि आप 45000 से कम कीमत में अच्छे प्रदर्शन वाले लैपटॉप की तलाश में हैं, तो आसुस विवोबूक एक अच्छा विकल्प है। सीपीयू प्रदर्शन में 12वीं पीढ़ी का i3, 11वीं पीढ़ी के i5 से बेहतर है। यह i3 जनरेशन (i3 1220P) प्रदर्शन (पी ग्रेड) के साथ आता है।

2. क्या ASUS लैपटॉप HP से बेहतर है?

दोनों लैपटॉप बेहतरीन हैं। हालांकि, एचपी लैपटॉप कामकाजी प्रोफेशनल वर्क के लिए सूटेबल हैं क्योंकि ये शक्तिशाली सुविधाओं के साथ डिज़ाइन किए गए हैं। ASUS Laptop उन छात्रों या उपयोगकर्ताओं के लिए एक बढ़िया विकल्प है जो बजट-अनुकूल विकल्प तलाश रहे हैं।

3. क्या लैपटॉप के लिए 8 जीबी रैम ठीक है?

आम तौर पर, हम कंप्यूटर उपयोग और इंटरनेट ब्राउज़िंग के लिए 8 GB रैम, स्प्रेडशीट और अन्य प्रोग्राम के लिए 16 जीबी और गेमर्स और मल्टीमीडिया क्रिएटर्स के लिए कम से कम 32 जीबी रैम की सलाह देते हैं। आप अपने Best Laptops In India का उपयोग कैसे करते हैं यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपको कितनी रैम की आवश्यकता है, इसलिए इसे एक दिशानिर्देश के रूप में उपयोग करें।

4. कौन सा लैपटॉप ब्रांड सबसे अच्छा है?

टॉप लैपटॉप ब्रांड की एक छोटी सी सूची यहां दी है, जो इस प्रकार है -

  • लेनोवो
  • डैल
  • एसर
  • ASUS Laptops
  • एमएसआई

2024-05-07T13:44:54Z dg43tfdfdgfd