CBSE SCHOLARSHIP 2024-25: छात्रों के लिए सीबीएसई की स्कॉलरशिप, जानें योग्यता समेत खास बातें

CBSE Scholarship 2024-25: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) स्टूडेंट्स के लिए शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए बहुत सारी स्कॉलरशिप के अवसर प्रदान कर रहा है। जिसका उद्देश्य उन स्टूडेंट्स की सहायता करना होगा जो पूरे देश में सीबीएसई से जुड़े स्कूलों में पढ़ाई कर रहे हैं। ये स्कॉलरशिप योग्य स्टूडेंट्स को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए सीबीएसई की निरंतर कोशिशों का हिस्सा है, जिससे उन्हें अपनी पढ़ाई जारी रखने और अपने लक्ष्यों को पूरा करने में मदद मिले।

1. कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स के लिए सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप (CSSS)

ये स्कॉलरशिप 2008 से स्टूडेंट्स को प्रदान की जा रही है। ये कक्षा बारहवीं अच्छे मार्क्स से पास करने के बाद कॉलेज और यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को दी जाती है।

योग्यता-

• स्टूडेंट्स ने कक्षा बारहवीं में 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए हों।

• स्टूडेंट ने रेगुलर प्रोग्राम्स में एडमिशन लिया हो। (डिस्टेंस और कॉरस्पांडेंट कोर्सेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स योग्य नहीं है)

• स्टूडेंट्स के परिवार की वार्षिक आय 4.5 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

• कैंडिडेट को अन्य स्कॉलरशिप या फीस माफ सहायता प्राप्त नहीं होनी चाहिए।

• डिप्लोमा स्टूडेंट्स, इस स्कॉलरशिप के लिए योग्य नहीं है।

2. बोर्ड मेरिट स्कॉलरशिप (BMS)

इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) को सहायता प्रदान करना है।

योग्यता-

• स्टूडेंट्स ने सीबीएसई बोर्ड से कक्षा दसवीं और बारहवीं पास की हो।

• स्कॉलरशिप के लिए कम से कम 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए होने चाहिए।

• स्कॉलरशिप मिलने वाले स्टूडेंट्स को वार्षिक रूप से 12,000 रुपये दिए जाएंगे।

3. सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप

यह स्कॉलरशिप सीबीएसई एडिलेटेड स्कूलों में पढ़ने वाली सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए है।

योग्यता-

• स्टूडेंट ने कक्षा दसवीं में पांच मुख्य विषयों में कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए होने चाहिए।

• स्टूडेंट्स का कक्षा ग्यारहवीं या बारहवीं में पढ़ाई करना जरूरी है।

• कक्षा दसवीं में महीने की ट्यूशन फीस 1,500 रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए, जिसमें कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं में अधिकतम 10 फीसदी की बढ़ोतरी होनी चाहिए।

ज्यादा जानकरी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

2024-09-16T14:25:40Z dg43tfdfdgfd