CGBSE RESULT 2024: सीजी बोर्ड रिजल्ट से पहले IAS ने दिखाए अपने 'खराब मार्क्स', लिखा- पहले ये देख लें

Chhattigarh DM Marks before CG Board 10 12 Result 2024: आज 9 मई को सीजी बोर्ड का रिजल्ट जारी हो रहा है। cgbse.nic.in 10th 12th result link से पहले छत्तीसगढ़, बिलासपुर के डीएम आईएएस अवनीश शरण ने अपने मार्क्स शेयर कर दिए हैं। ट्विटर पर कुछ देर पहले किए गए पोस्ट में IAS Awanish Sharan ने अपने 10वीं बोर्ड के सब्जेक्ट वाइज नंबर बताए हैं। इसके साथ लिखा है- 'खराब मार्क्स लाकर कुछ गलत स्टेप उठाने से पहले एक बार मेरा 10वीं का रिजल्ट देख लें'।

IAS ने सीजीबीएसई रिजल्ट पर क्या और क्यों लिखा?

हर साल बोर्ड रिजल्ट कई बच्चों के लिए बड़े तनाव का कारण होता है। नंबर कम आए, तो बच्चे अपनी जान तक गंवा देते हैं। ऐसे वक्त में उन्हें मोटिवेट करना और हौसला बनाए रखने के लिए प्रेरित करना बेहद जरूरी है। बच्चों के लिए Bilaspur DM Awanish Sharan ने अपने पोस्ट में लिखा है-

'आज छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा के 10वीं और 12वीं के परिणाम आ रहे हैं। खराब मार्क्स लाकर कुछ गलत स्टेप उठाने से पहले एक बार मेरा 10वीं का रिजल्ट देख लें:

  • मैथ्स में नंबर- 100 में से 31
  • संस्कृत में कितने नंबर थे- 100 में से 30
  • केमिस्ट्री में कितने अंक मिले थे- 50 में से 18
  • फीजिक्स में मार्क्स- 50 में से 21
  • डिवीजन- थर्ड (44.5%)'
लेकिन......

10वीं में 'इतने कम' अंक लाने वाले बच्चे ने आगे मेहनत करके सिविल सेवा परीक्षा दूसरे ही प्रयास में पास कर ली। इतना ही नहीं IAS अनवीश शरण को यूपीएससी आईएएस परीक्षा में 77वां स्थान प्राप्त हुआ था।

आज छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा के 10वीं और 12वीं के परिणाम आ रहे हैं. ख़राब मार्क्स लाकर कुछ गलत स्टेप उठाने से पहले एक बार मेरा 10वीं का रिजल्ट देख लें:

डिवीज़न: थर्ड (44.5%)

गणित: 31/100

संस्कृत: 30/100

रसायन विज्ञान: 18/50

भौतिक विज्ञान: 21/50

सिविल सेवा परीक्षा: द्वितीय…

— Awanish Sharan 🇮🇳 (@AwanishSharan) May 9, 2024 ]]>

cgbse.nic.in 2024 Result: छत्तीसगढ़ बोर्ड फोन नंबर

रिजल्ट स्ट्रेस से बच्चों को उबारने, उनकी निराशा दूर करने के लिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, रायपुर (CGBSE Raipur) ने एक टोल फ्री नंबर- 1800-233-4363 जारी किया है। आप 15 मई तक दिन के 10:30 बजे से शाम 5 बजे के बीच इस नंबर पर कॉल करके मदद ले सकते हैं।

सभी लेटेस्ट न्यूज़, बिज़नेस न्यूज़, लोकल न्यूज़, स्पोर्ट्स न्यूज़, दैनिक राशिफ़ल और लाइफस्टाइल अपडेट्स के लिए जुड़ें नवभारत टाइम्स से. हर तरह के वीडियो और रील्स देखें TimesXP पर.

2024-05-09T06:08:18Z dg43tfdfdgfd