CUET UG ADMIT CARD 2024: सीयूईटी यूजी 2024 एडमिट कार्ड आज! ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

CUET UG Admit Card Download Steps: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) अंडर ग्रेजुएट (UG) 2024 का एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द जारी किया जाएगा। सीयूईटी यूजी 2024 एडमिट कार्ड जारी होने के बाद स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर दिया जाएगा।

किसी भी वक्त आ सकता है एडमिट कार्ड

सीयूईटी यूजी 2024 का एडमिट कार्ड किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है। हालांकि, एडमिट कार्ड जारी करने को लेकर अभी तक किसी भी निर्धारित तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन दावा किया जा रहा है कि एडमिट कार्ड 9 या 10 मई को जारी कर दिया जाएगा। क्योंकि यूजी की परीक्षाएं 15 मई से आयोजित की जाएंगी।

सीयूईटी यूजी 2024 का एडमिट कार्ड ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं।
  • इसके बाद सीयूईटी यूजी 2024 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
  • सीयूईटी यूजी 2024 का एडमिट कार्ड सामने होगा।
  • सीयूईटी यूजी 2024 एडमिट कार्ड की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

हाइब्रिड मोड में आयोजित की जाएगी परीक्षा

सीयूईटी यूजी 2024 की परीक्षा हाइब्रिड मोड में आयोजित की जाएगी। शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा 380 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा 26 शहरों में होगी। परीक्षा 15 मई से शुरू होगी और 24 मई 2024 को खत्म होगी। एनटीए की तरफ से एग्जाम सिटी स्लिप पहले ही जारी की जा चुकी है।

सीयूईटी यूजी 2024 एग्जाम सिटी स्लिप ऐसे करें डाउनलोड

  1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  2. इसके बाद सीयूईटी यूजी 2024 एग्जाम सिटी लिंक पर क्लिक करें।
  3. पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
  4. सीयूईटी यूजी 2024 एग्जाम सिटी स्लिप सामने होगा।
  5. सीयूईटी यूजी 2024 एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

15-18 मई के बीच परीक्षाएं पेन और पेपर मोड में होंगी आयोजित

15-18 मई के बीच परीक्षाएं पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएंगी। रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, अंग्रेजी, सामान्य परीक्षण, अर्थशास्त्र, हिंदी, भौतिकी, गणित, भूगोल, शारीरिक शिक्षा, व्यवसाय अध्ययन, लेखा, इतिहास, राजनीति विज्ञान और समाजशास्त्र की परीक्षाएं 15-18 मई, 2024 के बीच आयोजित की जाएंगी।

सभी लेटेस्ट न्यूज़, बिज़नेस न्यूज़, लोकल न्यूज़, स्पोर्ट्स न्यूज़, दैनिक राशिफ़ल और लाइफस्टाइल अपडेट्स के लिए जुड़ें नवभारत टाइम्स से. हर तरह के वीडियो और रील्स देखें TimesXP पर.

2024-05-09T09:38:56Z dg43tfdfdgfd