DAILY CURRENT AFFAIRS QUIZ, 27 JULY: आज का करेंट अफेयर्स, देश-दुनिया के ताजा अपडेट पर 10 सवाल

Daily Current Affairs 2024: आज का करेंट अफेयर्स क्विज यहां देखिए, 10 सवाल और उनके जवाब (Current Affairs Questions with Answers)। यहां एनबीटी एजुकेशन के GK अपडेट सेक्शन में हम आपके लिए प्रतिदिन करेंट अफेयर्स पर आधारित कुछ सवाल और उनके जवाब लेकर आते हैं। यहां चेक करें आज का करेंट अफेयर्स।

Aaj ka Current Affairs 2024: किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए समसामायिक ज्ञान यानी करेंट अफेयर्स के बारे में जानते रहना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है और ऐसे में NBT एजुकेशन पर हम आपके लिए प्रतिदिन करेंट अफेयर्स क्विज लेकर आते हैं, जिसमें 10 सवाल होते हैं और उनके जवाब होते हैं। इन प्रश्न उत्तर की मदद से आप अपने ज्ञान को बढ़ाने के साथ अपना टेस्ट भी ले सकते हैं।राष्ट्रपति भवन का दरबार हॉल

1. राष्ट्रपति भवन में स्थित दरबार हॉल का नाम क्या है?

​(a) 'राजीव भवन'(b) 'गणतंत्र मंडप​(c) 'दरबार हॉल'​(d) इनमें से कोई नहीं

​सही उत्तर: गणतंत्र मंडप

2. केंद्रीय बजट 2024-25 में 'खेलो इंडिया' पहल के लिए कितने करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं?(a) 700 करोड़ रुपये(b) 800 करोड़ रुपये(c) 900 करोड़ रुपये(d) 1000 करोड़ रुपये

सही उत्तर: 900 करोड़ रुपये​

3. यूकी भांबरी ने फ्रांस के अल्बानो ओलिवेटी के साथ कौन सा युगल खिताब जीता?(a) मियामी ओपन(b) स्विस ओपन(c) दुबई ओपन​(d) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर: स्विस ओपन

मुद्रा योजना की लोन सीमा बढ़ी

4. मुद्रा योजना के तहत ऋण सीमा कितनी बढ़ाई गई है?

(a) ₹12 लाख(b) ₹15 लाख(c) ₹20 लाख(d) ₹22 लाखसही उत्तर:​ 20 लाख रुपये5. हाल ही में नीति आयोग ने ग्लोबल साउथ इनोवेशन प्रोग्राम के लिए किसके साथ सहयोग किया है?(a) विश्व बैंक(b) विश्व आर्थिक मंच(c) WIPO(d) गूगलसही उत्तर: WIPO​​6. पूर्व क्षेत्र का चौथा राजधानी शहर कौन सा होगा जो अगले साल जुलाई तक रेलवे कनेक्टिविटी के अंतर्गत आएगा?(a) गुवाहाटी(b) अगरतला(c) आइजोल(d) ईटानगरसही उत्तर: आइजोल

7. कृष्णन वेंकट सुब्रमण्यम को हाल ही में किस बैंक का सीईओ और एमडी नियुक्त किया गया है?

(a) फेडरल बैंक(b) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया(c) यस बैंक(d) पंजाब नेशनल बैंकसही उत्तर: फेडरल बैंक​

नौसेना का त्रिपुट क्लास जहाज किसने बनाया?

8. भारतीय नौसेना के लिए दो उन्नत त्रिपुट श्रेणी के जहाज किसने बनाए?

(a) हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड(b) कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड(c) गोवा शिपयार्ड लिमिटेड(d) इनमें से कोई नहींसही उत्तर: गोवा शिपयार्ड लिमिटेड​

9. ​केंद्रीय बजट 2024-25 में रक्षा बजट कितना है?

​(a) 6.00 लाख करोड़​(b) 6.22 लाख करोड़​(c) 6.25 लाख करोड़​(d) 6.80 लाख करोड़सही उत्तर: 6.22 लाख करोड़ रुपये​

10. निम्नलिखित में से किसे अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति में फिर से चुना गया है?

​(a) सचिन तेंदुलकर(b) अभिनव बिंद्रा(c) नीता अंबानी(d) अमिताभ बच्चनसही उत्तर: नीता अंबानी​

सभी लेटेस्ट न्यूज़, बिज़नेस न्यूज़, लोकल न्यूज़, स्पोर्ट्स न्यूज़, दैनिक राशिफ़ल और लाइफस्टाइल अपडेट्स के लिए जुड़ें नवभारत टाइम्स से. हर तरह के वीडियो और रील्स देखें TimesXP पर.

2024-07-27T02:46:38Z dg43tfdfdgfd