GOVT JOBS 2024: 10वीं पास को 50 हजार से ऊपर सैलरी, बिहार की इस बड़ी भर्ती के लिए दोबारा शुरू हुए आवेदन

BLCS Recruitment 2024: अच्छे पद पर सरकारी नौकरी करने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए काम की जानकारी। बिहार विधान परिषद (BLCS) की ऑफिस अटेंडेंट भर्ती के लिए 18 सितंबर से दोबारा आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 27 सितंबर तक आधिकारिक वेबसाइट blcsrecruitment.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए पहले 18 मार्च से लेकर 06 अप्रैल 2024 तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे। लेकिन अब दोबारा से एप्लिकेशन मांगे गए हैं।

BLCS Office Attendant Vacancy 2024 Notification: वैकेंसी डिटेल्स

बिहार विधान परिषद इस वैकेंसी के जरिए ऑफिस अटेंडेंट नाईट गार्ड, दरबान और सफाईकर्मी की भर्ती की जाएगी। किस पद के लिए कितनी वैकेसी है? इसकी डिटेल्स अभ्यर्थी नीचे चेक कर सकते हैं।

पद का नामवैकेंसी
ऑफिस अटेंडेंट (नाइट गार्ड) 05
ऑफिस अटेंडेंट (दरबान)03
ऑफिस अटेंडेंट (सफाई कर्मी) 18

Office Attendant Qualification: शैक्षिक योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थियों को हिंदी/इंग्लिश भाषा की नॉलेज होनी चाहिए और साइकिल चलानी आनी चाहिए। योग्यता संबंधित अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं। डाउनलोड करें-BLCS Attendant Recruitment 2024 Official Notification Download PDF

10th Pass Latest Govt Jobs 2024: एज लिमिट

  • आयुसीमा- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम आयु अनारक्षित पुरुषों के लिए 37 वर्ष होनी चाहिए। वहीं अनारक्षित वर्ग की महिला और ओबीसी अभ्यर्थियों की उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए। आवेदकों की उम्र की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी।
  • सैलरी- चयनित उम्मीदवारों को पदानुसार लेवल-1 के मुताबिक (18,000-56,900) रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
  • चयन प्रक्रिया- इन पदों पर सीधी भर्ती खुली लिखित परीक्षा के जरिए की जाएगी।
  • आवेदन शुल्क- बिहार राज्य के एससी, एसटी, महिला और दिव्यांग अभ्यर्थियों को आवेदन के दौरान 150 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं अन्य सभी वर्ग और दूसरे राज्यों के उम्मीदवारों को 300 रुपये परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा।

परीक्षा के सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकृति के बहुविकल्पीय होंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी और कुल प्रश्नों की संख्या 200 होगी। परीक्षा में मैट्रिक या समकक्ष स्तर के प्रश्न पूछे जाएंगे। इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

सभी लेटेस्ट न्यूज़, बिज़नेस न्यूज़, लोकल न्यूज़, स्पोर्ट्स न्यूज़, दैनिक राशिफ़ल और लाइफस्टाइल अपडेट्स के लिए जुड़ें नवभारत टाइम्स से. हर तरह के वीडियो और रील्स देखें TimesXP पर.

2024-09-20T01:22:53Z dg43tfdfdgfd