IIMC में प्रवेश के लिए ई-काउंसलिंग शुरू, CUET PG स्कोर से 5 कोर्स में मिलेगा

IIMC Admission 2024 : देश के प्रतिष्ठित मीडिया शिक्षण संस्थान भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) में पांच पीजी डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए ई-काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है. काउंसलिंग के लिए स्टूडेंट्स आईआईएमसी की वेबसाइट iimc.admissions.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके लिए जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 1500 रुपये और अन्य कैटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए 1000 रुपये है. इस प्रक्रिया में पहली मेरिट लिस्ट 11 मई को जारी की जाएगी.

आईआईएमसी के डीन (एकेडमिक) प्रो. गोविंद सिंह के अनुसार पिछले साल की तरह इस साल भी पीजी डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन सीयूईटी पीजी 2024 स्कोर के आधार पर दिया जा रहा है. आईआईएमसी में अंग्रेजी पत्रकारिता, हिंदी पत्रकारिता, विज्ञापन एवं जनसंपर्क, रेडियो एवं टेलीविजन पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में पीजी डिप्लोमा में प्रवेश के लिए ई-काउंसिलिंग में हिस्सा लेना होगा. आईआईएमसी में नया शैक्षणिक सत्र 5 अगस्त से शुरू होगा.

रजिस्ट्रेशन के समय भरनी होगी परिसर की प्राथमिकता

स्टूडेंट्स को ई-काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन के समय ही परिसर की प्राथमिकता भरनी होगी. रजिस्ट्रेशन के बाद प्राथमिकता में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. अपने पसंदीदा कोर्स में अपनी सीट सुरक्षित करने के लिए ट्यूशन फीस के रूप में 20 हजार रुपये का अग्रिम भुगतान करना होगा.

वेरीफिकेशन के लिए जमा करनी होगी मार्कशीट

उम्मीदवारों को जन्मतिथि के सत्यापन के लिए हाईस्कूल प्रमाण पत्र और ग्रेजुएशन की मार्कशीट जमा करनी होगी. साथ ही ग्रेजुएशन के रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को निर्धारित तिथि और समय के भीतर अपने आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे. यदि उम्मीदवार जाति प्रमाण पत्र जमा करने में सक्षम नहीं है, तो प्रवेश के समय एक वचन पत्र दे सकते हैं कि निर्धारित तिथि के भीतर प्रमाण पत्र जमा कर देंगे. एडमिशन संबंधी अन्य जानकारी के लिए आईआईएमसी की वेबसाइट iimc.gov.in पर उपलब्ध है.

2024-05-06T09:11:50Z dg43tfdfdgfd