INCOME TAX VACANCY 2024: इनकम टैक्स ऑफिस में 10वीं पास अटेंडेंट की भर्ती, 50 हजार से ऊपर महीने की सैलरी

Income tax Recruitment 2024: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी जानकारी सामने आई है। हाल ही में इनकम टैक्स विभाग ने अटेंडेंट पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए 8 सितंबर से आधिकारिक वेबसाइट www.tnincometax.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन चल रहे हैं। वहीं एप्लिकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 22 सितंबर 2024 है। इसके बाद किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

Income Tax Attendant Vacancy 2024: वैकेंसी डिटेल्स

इस भर्ती के लिए इनकम टैक्स विभाग में ग्रुप सी पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। कैटेगिरी वाइज और कुल वैकेंसी की संख्या अभ्यर्थी नीचे टेबल में देख सकते है।

श्रेणीकैंटीन अटेंडेंट की वैकेंसी
अनारक्षित 13
ओबीसी06
ईडब्ल्यूएस02
एससी 03
एसटी01
कुल25

Income Tax Attendant Eligibility: योग्यता

इनकम टैक्स की इस वैंकेसी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या इसके समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि ऊपरी आयुसीमा में आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी गई है। इस भर्ती में उम्र की गणना 22 सितंबर 2024 के आधार पर की जाएगी। योग्यता संबंधित अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। डाउनलोड करें-

10th Pass Govt Jobs 2024: सैलरी

  • सैलरी- कैंटीन अटेंडेंट के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को लेवल-1 के मुताबिक 18000-56900/- रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
  • आवेदन शुल्क- अभ्यर्थी बिल्कुल निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं।
  • चयन प्रक्रिया- इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा
  • परीक्षा तिथि- लिखित परीक्षा 06 अक्टूबर 2024 को आयोजित की जाएगी।

तमिलनाडु और पुडुचेरी इनकम टैक्स ऑफिस की इस भर्ती की लिखित परीक्षा में इंग्लिश, रीजनिंग, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूट और जनरल अवेयरनेस से 25-25 यानी कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। हर सही सवाल के लिए 03 अंक दिए जाएंगे। वहीं गलत जवाब देने पर 1 अंक काट लिया जाएगा। इस भर्ती की लिखित परीक्षा अगले महीने आयोजित की जाएगी। जिसके हॉल टिकट 01 अक्टूबर से 05 अक्टूबर 2024 को जारी किए जाएंगे। इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी इनकम टैक्स ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

सभी लेटेस्ट न्यूज़, बिज़नेस न्यूज़, लोकल न्यूज़, स्पोर्ट्स न्यूज़, दैनिक राशिफ़ल और लाइफस्टाइल अपडेट्स के लिए जुड़ें नवभारत टाइम्स से. हर तरह के वीडियो और रील्स देखें TimesXP पर.

2024-09-16T13:06:30Z dg43tfdfdgfd