NEET MDS CUT OFF: घट गई नीट एमडीएस 2024 की कट ऑफ, अब कम मार्क्स वाले बन पाएंगे डेंटल डॉक्टर

NEET MDS Medical Admission 2024: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने NEET MDS के लिए कट-ऑफ कम कर दी है। NEET MDS का मतलब है, 'नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी'। यह परीक्षा दांतों के डॉक्टर बनने के लिए होती है। पहले अलग-अलग वर्गों के लिए अलग-अलग कट-ऑफ थी, लेकिन अब उसे घटा दिया गया है। सामान्य वर्ग के लिए 21.692 प्रतिशत, SC/ST/OBC के लिए 21.692 प्रतिशत और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 21.692 प्रतिशत कट-ऑफ कम हुई है।

'संशोधित क्वालीफाइंग कट-ऑफ प्रतिशत जारी कर दिया गया है। यह नया कट-ऑफ सभी वर्गों के लिए लागू होगा।' नया रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा। पहले NEET MDS का रिजल्ट 3 अप्रैल को आया था। यह परीक्षा 18 मार्च को हुई थी।

अब कट-ऑफ कम होने से ज़्यादा छात्रों को दाखिला मिल सकेगा। MCC अब फिर से NEET MDS काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करेगा। MCC काउंसलिंग प्रक्रिया को देखता है।

नीट एमडीएस कट-ऑफ में कमी के साथ, अब अधिक संख्या में छात्र स्नातकोत्तर दंत चिकित्सा यानी पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अर्हता प्राप्त करेंगे। नतीजतन, NEET MDS काउंसलिंग प्रक्रिया के प्रबंधन के लिए जिम्मेदार मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) को NEET MDS 2024 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन फिर से खोलना होगा।

जल्द ही MCC की आधिकारिक वेबसाइट पर डेंटल स्टडी के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा और इसके लिए परिणाम भी जारी किए जाएंगे, छात्र कृपया ध्यान दें कि आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहना जरूरी है, ताकि नीट काउंसलिंग की जानकारी उन्हें समय पर मिलती रहे।

सभी लेटेस्ट न्यूज़, बिज़नेस न्यूज़, लोकल न्यूज़, स्पोर्ट्स न्यूज़, दैनिक राशिफ़ल और लाइफस्टाइल अपडेट्स के लिए जुड़ें नवभारत टाइम्स से. हर तरह के वीडियो और रील्स देखें TimesXP पर.

2024-09-19T00:07:28Z dg43tfdfdgfd