RBSE 10TH 12TH RESULT 2024 DATE: राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं का परिणाम इस सप्ताह होगा जारी, जानिए क्या है तारीख

RBSE Rajasthan Board 10th 12th Result 2024 Date and Time: राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं के नतीजे जल्द जारी करने वाला है। माना जा रहा है कि बोर्ड के अधिकारी इस सप्ताह में परिणामों की घोषणा कर देंगे। असल में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2024 के परिणाम जल्द ही घोषित किए जाने की उम्मीद है।

RBSE 10th 12th Result 2024 Today LIVE: Check Here

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं के कॉपियों की चेकिंग का काम पूरा हो चुका है। माना जा रहा है कि नतीजे इसी हफ्ते जारी किए जा सकते हैं। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं परिणाम 2024 को 7 से 15 मई के बीच जारी कर सकता है।

बता दें कि परिणाम आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर साझा किए जाएंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को एडमिट कार्ड पर अंकित अपना रोल नंबर और एप्लिकेशन नंबर दर्ज करना होगा। बोर्ड के अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर परिणामों की घोषणा करेंगे। एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

यहां डायरेक्ट देखें राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम

बता दें कि बोर्ड के अधिकारी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के साथ ही आरबीएसई प्रेस कॉन्फ्रेंस में उत्तीर्ण प्रतिशत और टॉपर्स के नामों का खुलासा करेंगे। राज्य शिक्षा बोर्ड प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद परिणाम लिंक सक्रिय करेगा। छात्रों के लिए ध्यान देने वाली बात यह है कि आरबीएसई बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए छात्रों को कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।

आरबीएसई कक्षा 10 और 12 बोर्ड परिणाम 2024 कहां चेक करें

-rajresults.nic.in

-rajsthan.indiaresults.com

-rajeduboard.rajasthan.gov.in

आरबीएसई कक्षा 10 और कक्षा 12 बोर्ड परिणाम 2024 चेक करने की प्रक्रिया

  1. आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर दिख रहे “कक्षा 10वीं या 12वीं परिणाम 2024” लिंक पर क्लिक करें।
  3. नए पेज से अपनी स्ट्रीम, जैसे विज्ञान, वाणिज्य या कला का चयन करें।
  4. अब आवश्यक जानकारी जैसे अपनी जन्मतिथि और रोल नंबर प्रदान दर्ज करे सबमिट करें।
  5. आरबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं परिणाम 2024 आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  6. रिजल्ट डाउनलोड करें और पीडीएफ प्रिंट कर आगे का जरूरत के लिए अपने पास रख लें।

दरअसल, इस साल 29 फरवरी से 4 अप्रैल 2024 तक आरबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की गईं थीं। आरबीएसई कक्षा 10 की परीक्षा 7 मार्च से 30 मार्च तक हुईं जबकि कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 29 फरवरी से 4 अप्रैल 2024 तक हुईं। आरबीएसई कक्षा 10 की परीक्षा में 11 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था जबकि लगभग 9 लाख छात्र 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 2.31 लाख छात्र साइंस स्ट्रीम के थे। वहीं 27,338 छात्र कॉमर्स और 6 लाख छात्र आर्ट्स के थे। अब इन सभी छात्रों को अपने परिणाम का इंतजार है।

2024-05-07T13:31:57Z dg43tfdfdgfd