TATA GROUP STOCK ने दिया डिविडेंड का तोहफा, Q4 में 1537 करोड़ प्रॉफिट: 1 साल में 115% रिटर्न

Tata Group Stocks: टाटा ग्रुप की पावर कंपनी टाटा पावर ने चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. प्रॉफिट 11 फीसदी उछाल के साथ 1046 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 27 फीसदी उछाल के साथ 16256  करोड़ रुपए रहा. निवेशकों को 200% के डिविडेंड (Tata Power Dividends) का तोहफा दिया गया है. यह स्टॉक 435 रुपए (Tata Power Share Price) पर बंद हुआ. एक साल में इसने 115% का रिटर्न दिया है.

Tata Power Q4 Results

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Q4 में टाटा पावर का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 27% उछाल के साथ 16256 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेशनल प्रॉफिट 8% उछाल के साथ 3358 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 11% उछाल के साथ 1046 करोड़ रपए रहा. लगातार 18वें तिमाही कंपनी मुनाफे में रही है.

FY24 में कंपनी का ओवरऑल प्रदर्शन

FY24 में कंपनी के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो रेवेन्यू 10% उछाल के साथ 61542 करोड़ रुपए रहा. EBIDA यानी ऑपरेशनल प्रॉफिट 26% उछाल के साथ 4109 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 12% उछाल के साथ 4280 करोड़ रुपए रहा. FY24 में कंपनी ने ऑल टाइम हाई रेवेन्यू और प्रॉफिट दर्ज किया. 

टाटा पावर का माइलस्टोन

टाटा पावर इंटीग्रेटेड पावर की देश की दिग्गज कंपनियों में एक है. कंपनी का रिन्यूएबल एनर्जी पोर्टफोलियो 10 GW पर पहुंच गया है. 4.3GW का सेल एंड मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग फेसिलिटी तमिलनाडु में शुरू हो गया है. 100 MW का देश का सबसे बड़ा सोलर एंड बैटरी स्टोरेज प्रोजेक्ट शुरू किया है. पूरे फिस्कल में  1.9 GW का क्लीन एनर्जी प्रोजेक्ट मिला है.12.5 मिलियन कंज्यूमर को कंपनी ट्रांसमिशन सप्लाई देती है. 10 लाख स्मार्ट मीटर इंस्टालेशन किया जा चुका है.

Tata Power Dividend Details

Tata Power के बोर्ड ने 1 रुपए के फेस वैल्यु पर 200 फीसदी यानी प्रति शेयर 2 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है.  16 जुलाई को AGM यानी एनुअल जनरल मीटिंग होगी जिसमें डिविडेंड पर आखिरी फैसला लिया जाएगा. 4 जुलाई को रिकॉर्ड डेट (Tata Power Dividend Record Date) निश्चित किया गया है. 18 जुलाई से डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा.

2024-05-08T11:34:39Z dg43tfdfdgfd