UP BOARD COMPARTMENT EXAM 2024: यूपी बोर्ड रिजल्ट में फेल हुए स्टूडेंट्स के लिए एक और मौका, आज से आवेदन शुरू

UP Board 10th 12th Compartment Exam 2024 Date: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 20 अप्रैल 2024 को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एकसाथ जारी किया था। इस साल यूपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में कुल 89.55 फीसदी बच्चे पास हुए थे जबकि 12वीं के रिजल्ट में 82.60 फीसदी स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की थी। वहीं जो स्टूडेंट्स फेल हो गए थे उनके लिए 7 मई 2024 (मंगलवार) से सप्लीमेंट्री एग्जाम की प्रक्रिया शुरू हो रही है। जानकारी के मुताबिक, यूपी बोर्ड आज से कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर रहा है।

अप्लाई करने की कब है लास्ट डेट?

आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत आज से हो जाएगी जो कि 31 मई रात 12 बजे तक चलेगी। कंपार्टमेंट के साथ-साथ स्टूडेंट्स रिचेकिंग या रिवैल्यूशन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को कुछ फीस चुकानी होगी। आवेदन करने के लिए स्टूडेंट्स यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं। कंपार्टमेंट और रिचेकिंग के लिए 10वीं और 12वीं दोनों क्लास के स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए छात्र अपने नियमित परीक्षा के रोल नंबर, स्कूल कोड और जन्म तिथि का उपयोग करके अप्लाई कर सकते हैं।

कौन कर सकता है आवेदन?

बता दें कि यूपी बोर्ड इंप्रूवमेंट/कंपार्टमेंट परीक्षा के अंतर्गत विद्यार्थी जिस एक विषय में असफल हुए थे, उसकी परीक्षा दे सकते हैं। वहीं, कंपार्टमेंट के अंतर्गत दो विषयों में से किसी एक विषय की ही परीक्षा दे सकते हैं। इसके अलावा इंटर में साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स से संबंधित परीक्षार्थी किसी एक विषय में कृषि भाग एक एवं दो में निर्धारित विषयों में किसी एक प्रश्न पत्र में एवं व्यावसायिक वर्ग के ट्रेड विषय के किसी एक प्रश्न पत्र में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने के लिए योग्य माने जाएंगे।

कैसा रहा था इस साल का रिजल्ट?

इस साल यूपी बोर्ड 2024 का परीक्षा परिणाम 20 अप्रैल को जारी किया गया था। 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एकसाथ ही जारी हुआ था। 10वीं में इस बार प्राची निगम ने टॉप किया तो वहीं 12वीं में शुभम वर्मा ने टॉप किया। यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 में सीतापुर के स्टूडेंट्स का जलवा देखा गया है। यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट में 89.55 फीसदी और 12वीं में 82.60 फीसदी स्टूडेंट्स सफल हुए हैं।

2024-05-07T13:31:59Z dg43tfdfdgfd