US SCHOLARSHIPS: अमेरिका में करनी है पढ़ाई, कम पैसों ने टेंशन बढ़ाई, इन टॉप 5 स्कॉलरशिप के लिए करें अप्लाई

US Scholarships For Indians: अमेरिका पढ़ने जाने वाले भारतीय छात्रों के लिए यहां कई तरह की स्कॉलरशिप भी मौजूद हैं, जो उनके विदेश में पढ़ने के दौरान होने वाले खर्चों को कवर करने का काम करती हैं। स्कॉलरशिप का अमाउंट लाखों रुपये तक में होता है, जो ट्यूशन फीस के अलावा अन्य खर्चे भी पूरा करता है।

US Scholarships For Indian Students: विदेश में जाकर पढ़ाई करना बेहद ही खर्चीला होता है। अगर बात अमेरिका की आए तो ये दुनिया के सबसे महंगे देशों में से एक है। यहां ना सिर्फ रहना-खाना महंगा है, बल्कि कॉलेजों की फीस भी लाखों रुपये में होती है। इस वजह से बहुत से छात्र अमेरिका में पढ़ने जाने से पहले वहां मौजूद स्कॉलरशिप के बारे में जानना चाहते हैं। स्कॉलरशिप के जरिए अमेरिका में पढ़ाई का रास्ता आसान हो जाता है।

स्कॉलरशिप से मिलने वाले पैसे ना सिर्फ ट्यूशन फीस कवर करते हैं, बल्कि रोजमर्रा के खर्चों का भी हिसाब उनके जरिए हो जाता है। अमेरिका में कई कॉलेज और संस्थान स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप मुहैया कराते हैं, ताकि वे वहां आकर पढ़ाई पूरी कर सकें। आइए ऐसे ही टॉप पांच स्कॉलरशिप के बारे में जानते हैं, जिनके लिए स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं। बोस्टन यूनिवर्सिटी ट्रस्टी स्कॉलरशिप

अमेरिका की बोस्टन यूनिवर्सिटी ट्रस्टी स्कॉलरशिप उन छात्रों को दी जाती है, जो अपने समुदाय के नेता हैं। उन्होंने बेहतरीन अकादमिक प्रदर्शन भी किया है। इस स्कॉलरशिप के जरिए चार सालों की बैचलर्स की पढ़ाई की पूरी ट्यूशन फीस कवर होती है। स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 1 दिसंबर है। (Freeepik)

​क्लार्क यूनिवर्सिटी ग्लोबल स्कॉलर्स प्रोग्राम

अमेरिका में पढ़ने के लिए दी जाने वाली क्लार्क यूनिवर्सिटी ग्लोबल स्कॉलर्स प्रोग्राम में कई सारी स्कॉलरशिप शामिल हैं। इसमें इंटरनेशनल ट्रेना स्कॉलरशिप, इंटरनेशनल अचीवमेंट स्कॉलरशिप, इंटरनेशनल जोनास क्लार्क स्कॉलरशिप, प्रेसिडेंशियल एलईईपी स्कॉलरशिप और ग्लोबल स्कॉलर्स स्कॉलरशिप शामिल हैं। इन स्कॉलरशिप के लिए वो छात्र अप्लाई कर सकता है, जिसका अकादमिक प्रदर्शन बेहतरीन है।

साथ ही वह समाज में बदलाव लाने के काबिल है। स्कॉलरशिप के तहत ट्यूशन फीस के लिए छात्र को 15 हजार डॉलर से लेकर 25 हजार डॉलर (12 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये) तक मिलते हैं।

​इलिनोइस वेस्लेयन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल स्टूडेंट स्कॉलरशिप

विदेशी छात्रों को अमेरिका में आकर पढ़ने के लिए इलिनोइस वेस्लेयन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल स्टूडेंट स्कॉलरशिप तभी दी जाती है, जब उनका अकादमिक प्रदर्शन शानदार हो। साथ ही साथ उन्होंने एक्सट्राकरिकुलर एक्टिविटीज में भाग लिया हो। इस स्कॉलरशिप के तहत स्टूडेंट को 16 हजार डॉलर से 30 हजार डॉलर (13 लाख रुपये से 24 लाख रुपये तक) सलाना दिया जाता है।

​यूनिवर्सिटी ऑफ मियामी स्टांप स्कॉलरशिप

अगर किसी छात्र को इस स्कॉलरशिप को पाना है, तो उसे 1 नवंबर से अप्लाई करना होगा। जो छात्र जितनी जल्दी अप्लाई करेगा, उसके एप्लिकेशन फॉर्म पर उतनी ही जल्दी विचार किया जाएगा। यूनिवर्सिटी ऑफ मियामी स्टांप स्कॉलरशिप उन विदेशी छात्रों को दी जाती है, जो बेहतरीन नेतृत्व क्षमता वाले होते हैं। इसके तहत ट्यूशन फीस, रूम, बोर्ड, किताबें और यहां तक कि 12 हजार डॉलर का अतिरिक्त फंड भी दिया जाता है।

अमेरिकन यूनिवर्सिटी इमर्जिंग ग्लोबल लीडर स्कॉलरशिप

अमेरिका में पढ़ने के लिए ये स्कॉलरशिप उन लोगों को दी जाती है, जो नेतृत्व, नागरिक जुड़ाव के प्रति प्रतिबद्धता दिखाते हैं और बदलाव के लिए लोगों को प्रेरित करना चाहते हैं। स्कॉलरशिप के तहत पूरी ट्यूशन फीस, रूस और बोर्ड कवर होता है। (Freepik)

सभी लेटेस्ट न्यूज़, बिज़नेस न्यूज़, लोकल न्यूज़, स्पोर्ट्स न्यूज़, दैनिक राशिफ़ल और लाइफस्टाइल अपडेट्स के लिए जुड़ें नवभारत टाइम्स से. हर तरह के वीडियो और रील्स देखें TimesXP पर.

2024-09-19T00:07:38Z dg43tfdfdgfd