144HZ वाले डिस्प्ले के साथ आ रहे हैं दमदार फोन, खासियत ऐसी कि सबकी बोलती बंद

आईकू फोन को भी लोग खूब पसंद करते हैं. इस फोन के फैंस के लिए कंपनी न एक जरूरी ऐलान करके बता दिया है कि नए फोन जल्द दस्तक देने वाले हैं. iQoo ने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर टीज़र पोस्टर जारी करके बताया है कि iQOO Z9s सीरीज़ के फोन को 4 अगस्त को लॉन्च करेगी. इस सीरीज़ में दो फोन iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro होंगे. बता दें कि इससे पहले इस सीरीज़ के Z9, Z9x और Z9 Lite को पेश किया जा चुका है.

टीज़र से ये मालूम हो रहा है कि आने वाले फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. साथ ही ये भी पता चला है कि iQOO Z9s को दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा. इसके साथ ही ये भी मालूम हुआ है में रिंग फ्लैश लाइट दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- AC को इस सेटिंग पर चलाया तो आधा हो जाएगा बिजली बिल! इस ट्रिक से एक्सपर्ट्स भी रहते हैं अनजान

iQOO Z9s प्रो के संभावित फीचर्स…

iQoo Z9s Pro स्मार्टफोन में 6.78-इंच फुल HD प्लस डिस्प्ले के साथ पंच होल डिज़ाइन मिल सकता है. फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ पेश किए जाने की उम्मीद की जा रही है. ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 7 जेन सीरीज चिपसेट से लैस हो सकता है और फनटच OS 14 के साथ एंड्रॉयड 14 पर काम करेगा.

कैमरे के तौर पर इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें प्राइमरी 50-मेगापिक्सल कैमरा होगा, जो कि OIS सपोर्ट के साथ आ सकता है. इसके अलावा इसमें फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने के लिए 5000mAh की बैटरी दिए जाने की उम्मीद की जा रही है.

ये भी पढ़ें- जियो ने दी खुशखबरी, मात्र 175 रु में दे रहा है फ्री OTT सब्सक्रिप्शन, नेटफ्लिक्स का पैक भी खूब सस्ता

iQOO Z9s के कैसे होंगे फीचर्स

कुछ रिपोर्टों से हिंट मिला है कि iQOO Z9s अप्रैल 2024 में चीन में लॉन्च किए गए iQOO Z9 Turbo का रीब्रांड वर्जन हो सकता है. बता दें कि iQOO Z9 Turbo डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि iQOO Z9s को ट्रिपल रियर कैमरा के साथ पेश किया जाएगा.

अगर आने वाला फोन टर्बो मॉडल के रूप में लॉन्च किया जाएगा तो iQOO Z9s में 6.78-इंच 144Hz AMOLED डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 SoC, 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ 6,000mAh की बैटरी दी जा सकती है. हालांकि फोन के असल फीचर्स तो लॉन्चिंग के बाद ही मालूम चलेंगे.

2024-07-27T07:13:42Z dg43tfdfdgfd