AIRTEL, JIO और VI यूजर्स के लिए बुरी खबर! रिचार्ज प्लान हो रहे महंगे, चेक कर लें डेट

अगर आप एयरटेल, जियो और वोडाफोन-आइडिया या फिर बीएसएनएल यूजर्स हैं, तो आपके लिए बुरी खबर हो सकती है, क्योंकि इस बार गर्मी में रिचार्ज महंगे हो सकते हैं। दरअसल हीटवेव यानी लू चलने की वजह से टेलिकॉम कंपनियों का खर्च बढ़ गया है। इस बार टेलिकॉम कंपनियों को बेस स्टेशन को लगातार चालू रखने में एयर कंडीशनिंग में ज्यादा खर्च आ रहा है। ऐसे में टेलिकॉम कंपनियां जून तक रिचार्ज महंगे कर सकती हैं।

जून तक बढ़ सकते हैं दाम रिपोर्ट की मानें, तो अगर मई और जून तक हीटवेव जारी रहती है, तो मशीन चलाने के लिए एसी की जरूरत होती है। ऐसे में कॉस्ट बढ़ने पर टेलिकॉम कंपनियां रिचार्ज महंगे कर सकती हैं।

जून तक महंगे हो सकते हैं रिचार्ज मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि अगर हालात ऐसे बने रहते हैं, तो जून तक रिचार्ज प्लान की कीमत में 20 से 25 फीसत का तत्काल इजाफा हो सकता है। क्योंकि कंपनियों के ऑपरेटिंग कॉस्ट गर्मी में करीब 20 से 24 फीसद तक बढ़ गया है। वही बिजली जाने की वजह से डीजल जनसेट के चलने की वजह से ऑपरेशन कॉस्ट में इजाफा हुआ है।

2 साल से नहीं बढ़े रिचार्ज प्लान

बता दें कि इससे पहले टेलिकॉम कंपनियों की ओर से दिसंबर 2021 में टैरिफ प्लान में इजाफा किया गया था। ऐसे में करीब 2 से ज्यादा साल हो गए हैं, जब टेलिकॉम कंपनियों ने दाम नहीं बढ़ाए हैं। ऐसे में लोकसभा चुनाव बाद कीमतों में इजाफा हो सकता है।

सभी लेटेस्ट न्यूज़, बिज़नेस न्यूज़, लोकल न्यूज़, स्पोर्ट्स न्यूज़, दैनिक राशिफ़ल और लाइफस्टाइल अपडेट्स के लिए जुड़ें नवभारत टाइम्स से. हर तरह के वीडियो और रील्स देखें TimesXP पर.

2024-05-07T11:12:53Z dg43tfdfdgfd