APPLE LET LOOSE EVENT TODAY: आज पेश होगा नया आईपैड और बहुत कुछ, जानिए कहां देखें LIVE

Apple Let Loose event Live: Apple का 'लेट लूज' इवेंट आज हो रहा है. इस इवेंट में नए iPads के बारे में जानकारी मिलने की उम्मीद है. अफवाहों के अनुसार, नए iPad Pro और iPad Air मॉडल लॉन्च किए जा सकते हैं, साथ ही साथ नए Apple Pencil और मैजिक कीबोर्ड भी आ सकते हैं.आइए जानते हैं इस इवेंट के बारे में सब कुछ और इसे कैसे लाइव देखा जा सकता है...

Apple Let Loose Event: कहां देख सकते हैं लाइव

ऑनलाइन इवेंट आज शाम 7:30 बजे भारतीय समय शुरू होगा और इसे कई जगहों पर सीधा देखा जा सकेगा. आप इसे Apple की वेबसाइट, Apple TV ऐप या कंपनी के यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं.

iPad Pro

इस इवेंट में सबसे ज्यादा ध्यान नए iPad Pro पर होगा. अफवाहों के मुताबिक, दो साल बाद इसमें बड़ा सुधार होगा. Apple 11 इंच और 12.9 इंच के नए iPad Pro ला सकता है, जिनमें LCD और मिनी-एलईडी की जगह OLED स्क्रीन होगी. इससे स्क्रीन का काला रंग और गहरा होगा, रंग ज्यादा चमकीले दिखेंगे और बैटरी भी ज्यादा चलेगी.

आने वाले iPad Pro मॉडल में नई पीढ़ी का M4 चिप होने की उम्मीद है, जो अभी के M1 और M2 चिप से काफी तेज होगा. ये चिप खासतौर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के काम के लिए बनाया गया है, जिससे ऐप बनाने वालों और यूजर्स दोनों के लिए नए फायदे हो सकते हैं.

आ सकते हैं दो नए आईपैड एयर

'लेट लूज' इवेंट में आईपैड एयर को भी अपडेट मिलने की उम्मीद है. रिपोर्ट्स बताते हैं कि Apple मौजूदा 10.9 इंच वाले वर्जन के साथ ही एक बड़ा 12.9 इंच का मॉडल भी पेश करेगा. इससे आईपैड एयर फैंस को काम करने और खेलने के लिए ज्यादा जगह मिलेगी, वो भी उसी पतले और आसानी से ले जाने वाले डिजाइन में. हालांकि शुरुआती अफवाहों में नए आईपैड एयर में मिनी-एलईडी डिस्प्ले होने का संकेत दिया गया था, हालिया सुझाव है कि यह LCD स्क्रीन के साथ रहेगा और चिप अपग्रेड की भी उम्मीद है, अफवाहों के साथ M2 चिप नए एयर मॉडल को पावर देने की ओर इशारा कर रही है.

नए एसेसरीज हो सकते हैं लॉन्च

सिर्फ iPads ही नहीं बल्कि Apple कुछ नए सामान भी दिखा सकता है. अफवाह है कि Apple Pencil का बड़ा अपग्रेड आने वाला है. नये Apple Pencil में मैग्नेटिक निब हो सकती है जिन्हें आसानी से बदला जा सकेगा. इससे आप ड्राइंग और लिखने के अनुभव को जल्दी बदल सकेंगे. साथ ही, नये Apple Pencil में स्पर्शनीय अनुभव देने की भी बात है, जिससे आपको ड्राइंग और लिखते समय असली पेंसिल जैसा एहसास होगा.

मैजिक कीबोर्ड, जो iPad को लैपटॉप जैसा बना देता है, उसका भी नया वर्जन आने की उम्मीद है. रिपोर्ट्स बताते हैं कि नये मैजिक कीबोर्ड में एल्युमिनियम की मजबूत बॉडी होगी, जो टाइपिंग और बाहर काम करते समय ज्यादा सहारा देगी. ट्रैकपैड भी बड़ा होने की अफवाह है, जिससे स्क्रीन पर घूमना और कर्सर को हिलाना और भी आसान हो जाएगा. इन सुधारों के साथ, मैजिक कीबोर्ड iPad इस्तेमाल करने के शौकीनों के लिए और भी जरूरी सामान बन सकता है, जो काम की गति बढ़ाने और कई तरह के काम करने की सुविधा चाहते हैं.

2024-05-07T04:09:15Z dg43tfdfdgfd